गोण्डा : किसानों ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर समाधान की रखी मांग


परसपुर (गोंडा)। भारतीय अवस्थी किसान संगठन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष पुत्ती लाल यादव के नेतृत्व में परसपुर मुख्यालय पर एक दिवसीय महापंचायत आयोजित कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी आईएसबी दिनेश चंद्र को सौंपा। महापंचायत में किसानों ने गांवों और संपर्क मार्गों पर जलभराव की गंभीर स्थिति को प्रमुखता से उठाया और कहा कि इससे ग्रामीणों के आवागमन में कठिनाई हो रही है तथा खेतों की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं। किसानों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी पहले भी बीडीओ को दी गई थी लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सका।
यूरिया खाद की किल्लत और ओवररेटिंग पर भी नाराजगी जताते हुए कहा गया कि किसानों को समय पर उचित दर पर खाद नहीं मिल रही है जिससे खेती पर सीधा असर पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि पूर्व चयनित आवेदकों को निःशुल्क बोरिंग सुविधा का लाभ शीघ्र दिया जाए ताकि सिंचाई कार्य प्रभावित न हो। हैंडपंपों की खराब स्थिति पर चिंता जताते हुए संगठन ने कहा कि वर्षों से बंद पड़े हैंडपंप आज तक ठीक नहीं कराए गए, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

खाद्य सुरक्षा सूची से हटाए गए पात्र लाभार्थियों के नाम पुनः जोड़े जाएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। आवास योजना में पारदर्शिता लाकर सभी बेघर व पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाए। मनरेगा योजना को क्रियाशील कर मजदूरों को समय पर काम और उनकी बकाया मजदूरी दिलाने की मांग की गई। पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने पर चिंता जताई गई और कहा गया कि पात्र पशुपालकों को उनका अधिकार मिलना चाहिए। छुट्टा पशुओं की समस्या पर भी ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया जाए ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित रह सकें और ग्रामीणों को राहत मिल सके।

संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान किए जाने की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष पुत्ती लाल यादव, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, जिला अध्यक्ष जसकरन सिंह, जिला महिला अध्यक्ष राजकुमारी चौहान, रमेश कुमार, निर्मल, सरफराज सिंह, गंगाप्रसाद गौतम, रामविजय शुक्ल, रामसुंदर यादव, अमीन, गुड़िया, प्रीति, तुलसीराम, प्रेम कुमार, गंगाराम शामिल रहे।