करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : पात्र किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ

गोंडा : जनपद गोंडा के जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों को पत्र भेजा है। जिसमें जनपद गोंडा के ई-डिस्ट्रिक्ट मेनेजर, समस्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी/ कृषि रक्षा अधिकारी/ भूमि संरक्षण अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व जिला पंचायत राज अधिकारी सामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त पात्र किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संतृप्त कराया जाना है।

जिसको लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 22 मई से 10 जून के बीच शिविरों का आयोजन किया होगा। जिसमें ग्राम पंचायत वार समस्त पात्र किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संतृप्त किये जाने की कार्रवाई की जानी है। केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा अगली किश्त निर्गत करने से पूर्व समस्त पात्र कृषकों के बैंक खाते को आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य हो गया है। आगामी किश्तें आधार संबंधी गेटवे पेमेंट से ही किया जायेगा। जिसके लिए जनपद स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी है। कुछ कृषक ऐसे रह गए हों जो पात्र होते हुये भी इस योजना के लाभ से वंचित हैं। जिसके निम्न कारण है।

1- पात्र होते हुए भी कृषक द्वारा पी.एम.किसान पोर्टल पर अभी तक ओपन सोर्स से आवेदन न किया गया हो।
2-कृषक द्वारा आवेदन करने के बाद उसे स्वीकृत न मिली हो या फिर किसी कारण से आवेदन लंबित चल रहा हो।
3-आवेदन की स्वीकृत हो गई हो मगर भूलेख अपडेट न हो पाने के कारण किश्तें प्राप्त न हो रही हों।
4- कृषकों के भूलेख का सत्यापन होने के बाद भी आधार का लिंक बैंक खाते से न हो पाया हो। ऐसे पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से आगामी 22 मई से 10 जून तक ग्राम पंचायत वार शुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक अभियान चलाकर शिविरों के माध्यम से किसानो को लाभ दिलाने की कार्रवाई पूरी की जायेगी।

Related Articles

Back to top button