GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : नहर के किनारे अजगर मिलने से मचा हड़कंप , ग्रामीणों ने पकड़कर किया वन विभाग के हवाले

परसपुर गोंडा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहंगपुर में रविवार की सुबह नहर के किनारे एक अजगर आ गया जिस को देख लोग दहशत में आ गए । लोहंगपुर के पास पाठक आटा चक्की के पास बने नहर के पुल के पास सुबह एक ग्रामीण द्वारा अजगर देखा गया जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी लेकिन कई घण्टे बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पंहुचा। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह उसे पकड़ कर बोरे में रखा । काफी देर बाद वन कर्मी के पहुचने पर अजगर को उनके सुपुर्द किया।गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले नहर के ही पास की झाड़ी में एक बकरी पर आक्रमण कर दिया था जब तब लोग उसे छुड़ाते तब तक बकरी की जान निकल चुकी थी। ग्राम वासियों ने बताया कि नहर के पास झाड़ी में का अभी भी अजगर मौजूद है जो काफी बड़ा है और कभी भी किसी पर भी हमला कर सकते है । ग्रामीणों में अजगर को लेकर भय व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button