GONDAअयोध्याउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडालखनऊ
Trending

गोंडा : 6.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके , लोग निकले घरों से बाहर

परसपुर गोंडा: जनपद गोंडा अंतर्गत परसपुर क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब 11:34 पर 6.4 की तीब्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए यह वाक्या तब हुई जब लोग बिस्तर पर लोग सोए हुए थे भूकंप आते ही जगह-जगह पर अफरा तफरी का माहौल बन गया धरती हिलने के कंपन महसूस होने के बाद लोगों में आशंका बन गई लोग अपने घर व पड़ोसियों को एक दूसरे को आवाज देकर जगाने लगे और सुरक्षित स्थानों की तरफ होने की मंसूबा करने लगे बताया जा रहा है कि अभी सामान्यतया घरों में खाना-पीना करके लोग सोने की पहली नींद में थे अधिकांशत लोग जाग ही रहे थे तभी अचानक लोगों ने धरती पर कंपन महसूस किया भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर आ गए भूकंप का यह दौर कई सेकंड तक लोगों ने महसूस किया इस भूकंप की तीव्रता से लोगों का दिल दहल उठा और मोहल्ले में हलचल सी हो गई सोशल नेटवर्क व्हाट्सएप में लोगों ने भूकंप की आंखों देखी घटना के हवाला का जिक्र करते हुए मैसेज किया लोग फोन पर एक दूसरे से भूकंप वाक्या की चर्चा करने लगे हालांकि भूकंप के बाद भी 5-10 मिनट तक आशंकित रहे हैं और भूकंप का दिल दहलाने वाला दृश्य मन को झकझोरता रहा है बस गनीमत यही रहा कि आसपास क्षेत्र में किसी अप्रियता की खबर नहीं आई ।

Related Articles

Back to top button