उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
गोंडा : जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
गोंडा : जनपद गोंडा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय खिराभा खास एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊँचे झंझरी में पहुँचकर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं से रूबरू होकर उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल किया। तदुपरान्त मध्याह्न भोजन का निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता की परखा।वहीं शिक्षकों की उपस्थिति एवं अवकाश पंजिका की जाँच किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि विद्यालय परिसर की साफ सफाई के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को नियमित एवं समय पर विद्यालय में पहुंचकर उपस्थित दर्ज करने की हिदायत दिया।उन्होंने विद्यालय के बच्चों को पाठ समेत अन्य विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया।