गोंडा : भैंस की करंट से मौत, नशे में किशोरी से मारपीट, दो मामलों में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निहाल पुरवा पसका में भैंस की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं एक अन्य मामले में नशे में धुत युवक द्वारा किशोरी से गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का आरोप लगा है पहली घटना में ग्राम निहाल पुरवा पसका निवासी श्रीमती मान्डबी सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी भैंस चरते-चरते गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में चली गई थी। उसी दौरान विपक्षी खेत में पानी चलाने के लिए नंगा बिजली का तार मोटर में लगाकर सिंचाई कर रहा था। भैंस उसी तार में फंस गई जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में ग्राम गजराजपुरवा डेहरास की रहने वाली गीता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री अंशिका पीपल के नीचे दीपक जलाने गई थी, तभी गांव का ही एक युवक शराब के नशे में वहां आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने मुक्कों, थप्पड़ों और डंडे से हमला कर दिया तथा धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता मांडवी सिंह और गीता सिंह की तहरीर के आधार पर दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है।



