GONDAकरनैलगंज परसपुरबाराबंकी
गोंडा : बिग ब्रेकिंग – सड़क हादसे में प्राइवेट बस के उड़े परखच्चे

करनैलगंज गोण्डा – सड़क हादसे में प्राइवेट बस इस तरह दुर्घटना ग्रस्त हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्ला बस सर्विस बाराबंकी की तरफ से करनैलगंज की तरफ आ रही थी इसी दौरान विंदौरा के पास ट्रॅक से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भयंकर हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई लोंगो की मौके पर मौत हो गई हैं और काफ़ी लोग घायल हैं । दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।