GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

परसपुर गोंडा : परसपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। परसपुर नगर स्थित महाकवि तुलसी दास स्नातकोत्तर पीजी महाविद्यालय में रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश राय चंदानी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 106वे एपिसोड को सुना ।

वही भाजपा कार्यालय पर भाजपा मंडल महामंत्री व करनैलगंज विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह गुड्डु के नेतृत्व में तथाग्राम पंचायत लोहंगपुर प्योली,मलांव,अंदुपुर,धनुही,पसका,दुरौनी,भौरीगंज,राजापुर, आटा, डेहरास,सुसुण्डा सहित अन्य जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी व 2024 लोकसभा चुनाव में अपना बूथ सबसे मजबूत करने की व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये संकल्प लिया ।

इस अवसर पर परसपुर मंडल अध्यक्ष परसपुर डॉ एसपी सिंह,अजीत सिंह,बृजेश सिंह,इतेंद्र सिंह ,प्रदीप तिवारी,सतीश मिश्रा,रमेश पाण्डेय,देवनाथ सविता,कुँवर बहादुर सिंह ,धर्मराज सिंह,राजेश कुमार पांडेय ,सत्यदेव मिश्रा,राम सिंह,विजय नरायन मिश्रा छल्लू, शिवभान साहू,राम नरायन गुप्ता,नमो नरायन मिश्रा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button