➡️लखनऊ- CM योगी की शिक्षा आयोग के संबंध में बैठक,CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश,यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को लेकर निर्देश,यूपी में जल्द शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन होगा,एक ही आयोग से होगा शिक्षकों का चयन- CM योगी,बेसिक, माध्यमिक, उच्च कॉलेजों में शिक्षकों का चयन,प्राविधिक कॉलेजों में भी आयोग से शिक्षकों का चयन होगा,अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों के लिए भी होगा चयन,अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में भी आयोग से होगी भर्ती,नया आयोग ही कराएगा यूपी में टीईटी की परीक्षा.
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह का बयान, निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं-जयवीर,इस बार ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी भाजपा-जयवीर,सपा हारने पर बेईमानी का आरोपी लगाती है-जयवीर सिंह, NCERT का फैसला छात्रों के हित में बेहतर होगा-जयवीर,राहुल गांधी को न्यायालय ने सजा दी है-जयवीर,उसे लेकर पोस्टकार्ड की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
➡️लखनऊ-बीकेटी में नहीं रुक रहा अवैध प्लॉटिंग का काम,बन्नौर गाटा संख्या 182 में हो रही अवैध प्लाटिंग,लगभग 30 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का खेल,LDA प्रवर्तन जोन 4 में धड़ल्ले से चल रही प्लाटिंग,BKT तहसील के पास अवैध प्लाटिंग पर LDA मेहरबान,शिकायत पर भी LDA जेई-एई ने कोई कार्रवाई नहीं की,ना तो रेरा से अप्रूवल और ना ही LDA से नक्शा पास.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, निराला की रचना को NCERT पाठ्यक्रम से हटाया, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की रचना हटाना आपत्तिजनक, भाजपा सरकार स्पष्टिकरण दे- अखिलेश यादव, कवियों की हटाई गई रचनाएं शामिल की जाएं- अखिलेश.
➡️लखनऊ- कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान, सरकार जेल की व्यस्थाओं को मजबूत कर रही-धर्मवीर, कैदियों को विशेष सुविधा देने पर पाबंदी लगेगी-धर्मवीर, जेल में बाहर से कोई सामान अंदर नहीं जा पाएगा-मंत्री, जेल में बंद टॉप 10-टॉप 20 की लिस्ट तैयार हो रही-मंत्री, वीडियो वॉल से सभी जेलों में निगरानी की जाएगी-धर्मवीर.
➡️लखनऊ- दो बाइकों की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत,पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिये भेजा,निगोहां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा मार्ग पर हादसा.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर,माफिया अतीक अहमद की बदली जाएगी जेल,अतीक अहमद को तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी,साबरमती जेल से तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी,आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते बदलाव,तिहाड़ जेल में ट्रांसफर के लिए SC में दी जाएगी अर्जी,पुलिस अतीक की जेल बदलने के लिए अनुरोध करेगी,उमेश हत्याकांड में अतीक के शामिल होने के सबूत मिले,इन्ही सबूतों के आधार पर पुलिस SC में लगाएगी गुहार,SC के निर्देश पर ही अतीक साबरमती जेल में बंद है.
➡️प्रयागराज- अतीक की बहन आयशा नूरी पर भी कार्रवाई की तैयारी, पुलिस,STF को आयशा नूरी के खिलाफ मिले अहम सबूत, हत्याकांड के बाद फरार शूटरों की मदद को लेकर मिले सबूत, अतीक की बहन आयशा नूरी ने फरार शूटरों की मदद की , पुलिस और एसटीएफ को जांच पड़ताल में जानकारी मिली , जल्द ही पुलिस आयशा के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है, आयशा के पति अखलाक को गिरफ्तार किया जा चुका है, गुड्डू मुस्लिम को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार हुए है.
➡️रायबरेली- बिना मान्यता के संचालित जयपुरिया स्कूल का मामला,स्कूल संचालक के आगे नतमस्तक दिख रहे अधिकारी,अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान, स्कूल में छुट्टी,जयपुरिया स्कूल में 3 अप्रैल तक कर दी गई थी छुट्टी,अब विद्यालय संचालक ने छुट्टी बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दी,2019 से बिना मान्यता के संचालित हो रहा जयपुरिया स्कूल,शहर के जहानाबाद के पास संचालित हो रहा जयपुरिया स्कूल.
➡️आगरा- सट्टे के नाम पर पुलिस ने युवक को उठाया,पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का गंभीर आरोप,युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशाना,पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध पत्नी ने खाया जहर,जहर खाने से महिला की मौके पर हुई मौत, DCP पश्चिमी ने जांच के लिए एसीपी को भेजा, आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गाजियाबाद- स्पर्श हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराने गए युवक की मौत,किडनी में पथरी का ऑपरेशन कराने गए युवक की मौत,परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर किया हंगामा,परिजनों का आरोप, गलत ऑपरेशन से हुई मौत,अस्पताल में आपरेशन करने वाला डॉक्टर हुआ फरार,आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, पुलिस मौके पर,गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की घटना.
➡️सीतापुर- सीतापुर में बीजेपी नेता का कारनामा,बीजेपी नेता का सीतापुर में वायरल वीडियो,एंबुलेंस के सामने लगाई गाड़ी, मरीज की मौत,परिजनों ने गाड़ी हटाने को कहा तो गाली दी,बीजेपी नेता ने गालियां और धमकी दी,बीजेपी नेता ने गाली दी, जातिसूचक टिप्पणी की,बीजेपी नेता का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
➡️बांदा- बांदा जनपद में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन,अछरौड़ खदान में अवैध मौरंग खनन का खेल जारी,चित्रकूट के आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू के नाम पट्टा,नदी की जलधारा के बीच किया जा रहा है खनन,हैवी पोकलैंड मशीनें लगाकर बेतवा नदी में खनन,आनंद त्रिपाठी को बांदा जिला प्रशासन का डर नहीं,खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार की मिलीभगत से खेल.
➡️मैनपुरी- बैंक मैनेजर की पत्नी की संदिग्ध मौत,बाथरूम में लटकता मिला महिला का शव,पति के प्रेम प्रसंग से परेशान थी महिला,पति-पत्नी का आए दिन होता था विवाद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक महिला का पति बैंक मैनेजर हिरासत में,शहर कोतवाली के आवास विकास की घटना.
➡️गोरखपुर- अब छात्र पढ़ सकेंगे “वर्दी वाला गुंडा”, नामी उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा ने लिखा उपन्यास, अपराध और पुलिस पर आधारित है “वर्दी वाला गुंडा”, हरिवंश राय बच्चन,गुलशन नंदा के उपन्यास पढ़ाए जाएंगे, गोरखपुर विवि ने पाठ्यक्रम में बदलाव किया.
➡️आगरा – भाजयुमो महानगर अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, नायाब सूबेदार के घर पर लूटपाट,मारपीट का आरोप, भाजयुमो अध्यक्ष समेत 4 नामजद पर केस दर्ज, आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡️मेरठ – पेपर मिल में कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी, मशीन से सिर कुचलकर कर्मचारी की हुई मौत, सूचना पर महिलाएं और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, पेपर मिल मालिक को मौके पर बुलाने की मांग , सरधना में मेरठ रोड पर है पेपर मिल.
➡️रायबरेली- घर से लापता नवविवाहित का शव मिलने का मामला,नवविवाहित के परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप,परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप,केस दर्ज न होने से आक्रोशित है परिजन,SP से लगाई गुहार,लापता हुई नवविवाहित का रेलवे ट्रैक के पास मिला था शव,गदागंज थाना क्षेत्र के ठाकुरगंज का है मामला.
➡️नोएडा- सेक्टर 126 में अतिक्रमण पर पुलिस की कार्रवाई , अवैध दुकानें,अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटाया, ACP रजनीश वर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, 276 गाड़ियों के चालान किये,22 गाड़ियां सीज की, मौके से 17 अवैध दुकानें भी हटाई गयीं, एमिटी यूनिवर्सिटी के पास गाड़ियों,दुकानों पर कार्रवाई.
➡️अमेठी- अलग-अलग स्थानों पर मिले दो शवों का मामला,पुलिस ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार करवाया,शवों की 4 दिन बाद भी नहीं हो सकी थी पहचान,जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️सुल्तानपुर- अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, कबाड़ की दुकान पर मिला युवक का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, नगर कोतवाली के गभड़िया का मामला.
➡️गोरखपुर- बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद , 20 लाख के जेवर लेकर मौके से हुए फरार , विदेशी मुद्रा सहित 7 लाख रुपये भी ले गए, गुलहरिया क्षेत्र के हरसेवकपुर का मामला.
➡️ललितपुर- ललितपुर में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, फसल खराब से परेशान किसान ने आत्महत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सोजना अंतर्गत ग्राम बूढ़ी का मामला.
➡️गोरखपुर- चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नगदी और जेवर लेकर मौके से फरार, 5 लाख के जेवरों पर हाथ साफ किया, 1 लाख की नगद भी लेकर मौके से फरार, शाहपुर क्षेत्र के झझवा पोखरे के पास का मामला.
➡️कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव,घर में फंदे से लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शिवली कोतवाली क्षेत्र शिवली कस्बे का मामला.
➡️संभल- घर में महिला का संदिग्ध हालत में शव मिला, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की, हजरतनगर गड़ी क्षेत्र के बेटला गांव का मामला.
➡️जालौन- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव,सड़क किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,कोतवाली के ग्राम छिरिया सलेमपुर की घटना.
➡️सुल्तानपुर- बाइक सवार मामा-भांजे को ट्रक ने रौंदा,मौके पर मामा-भांजे की हुई दर्दनाक मौत,मौके से पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया,गोसाईंगंज के इनायतपुर की घटना.
➡️आगरा- फांसी के फंदे पर लटकता मिला मजदूर का शव,प्राइवेट गौशाला के कर्मचारी ने की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिनाहट क्षेत्र के सेरब स्थित गौशाला का मामला.
➡️फिरोजाबाद- बाइक से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत,उसका साथी घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, शिकोहाबाद क्षेत्र के लाभौआ गांव की घटना.
➡️मैनपुरी- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,थाना बेवर क्षेत्र के गढ़िया घुटारा की घटना.
➡️दिल्ली- राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान,कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करने पर बोले,स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने क्षेत्र में लगवाई है-प्रमोद,उसके उदघाटन के लिए अखिलेश गए थे-प्रमोद तिवारी,अखिलेश ने कांशीराम की मूर्ति का अनावरण किया है, कांग्रेस ने सबसे ज्यादा दलित वर्ग को सम्मान दिया है.
➡️दिल्ली- कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना का बयान, क्या निराला की कविता पढ़ने लायक नहीं- आराधना,उत्तर प्रदेश सरकार को यहां जवाब देना होगा- आराधना,मुगलों का इतिहास भी पढ़ाना चाहिए- आराधना,जिससे उनकी अच्छाई-बुराई पता चल सके- आराधना.