गोंडा : अवैध रूप से लकड़ी का व्यापार करने के दो आरोपी गिरफ्तार , 1 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली में लदी 28 बोटा गूलर की लकड़ी बरामद
गोंडा : जनपद गोंडा के पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रुप से लकड़ी का व्यापार करने/काटने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना कौडिया पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नेवादा हासिमपुर(कटका) के पास से अवैध रुप से लकड़ी का व्यापार करने के आरोपी अभियुक्तगण 01 महफूज रहमान 02. सलाहूद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से कटी हुई गूलर की 28 बोटा लकड़ी टैक्टर मय ट्राली के लदी हुई बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कौडिया में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- महफूज रहमान पुत्र खलील अहमद निवासी अहियाचेत गुलाब टेपरा थाना कौडिया जनपद गोण्डा
- सलाहूद्दीन पुत्र मो0 उमर निवासी राघवराम पुरवा मौजा कटका थाना कौडिया जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0-198/23, धारा 04/10 उ0प्र0 वन संरक्षण अधि0 व 3/28 ट्राजिट अधि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
- 25 बोटा गूलर की लकड़ी।
- 01 अदद टैक्टर मय ट्राली।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
उ0नि0 बृजेश कुमार मय टीम जनपद गोण्डा।