करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : मारुति अर्टिगा कार की टक्कर से महिला की मौत कार चालक पर मुकदमा दर्ज

गोण्डा।।जनपद गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र कर्नेलगंज में शौच के लिए निकली एक महिला को मारुति अर्टिगा कार ने जोरादार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतका के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना कोतवाली क्षेत्र कर्नेलगंज के हुजूरपुर मार्ग स्थित ग्राम टिकौली के समीप की है।जहां एक महिला की शौच से वापस लौटते समय अर्टिगा कार के चपेट मे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई
अनियंत्रित कार के उड़े परखच्चे, आधा दर्जन घायल
उपनिरीक्षक शादाब आलम ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त मीनू सिंह (30) पत्नी मोहित सिंह निवासी ग्राम टिकौली के रूप में की गई। महिला को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पेंड से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन में नजदीकी सीएचसी पहुंचाया गया है। जहाँ पर डॉ0 इमरान मोईद द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस बावत कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के देवर आशीष सिंह की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि महिला को टक्कर मारने के पश्चात अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे पेंड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक ही परिवार के शिवजी मिश्रा(30) पुत्र जय प्रकाश, अंजनी मिश्रा(28) पत्नी शिवजी मिश्र, हरिओम मिश्र(28) पुत्र विपिन मिश्रा, अनुपमा मिश्रा(26) पत्नी हरिओम, विपिन मिश्र(30) पुत्र लालजी व अनिल कुमार(30) पुत्र लल्लन निवासीगण ईसानगर लखीमपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button