GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : जमीनी विवाद को लेकर घर पर चढ़कर की मारपीट, पत्नी व पुत्री को भी पीटा

परसपुर (गोंडा)। थाना क्षेत्र के ग्राम निहाल पुरवा कटैला में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पीड़ित जहीर पुत्र मुस्तफा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के रमेश सिंह पुत्र राम नरायन सिंह तथा भोले सिंह पुत्र हरी बहादुर सिंह ने उसके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मुक्का-थप्पड़ और लाठी डंडों से हमला कर दिया। विवाद के दौरान उसकी पत्नी जरीना व पुत्री फातिमा को भी बेरहमी से पीटा गया जिससे दोनों घायल हो गईं। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।