GONDAकरनैलगंज परसपुर
गोंडा : आकाश तोमर का तबादला , आईपीएस अंकित मित्तल होंगे गोंडा के नए पुलिस अधीक्षक


गोंडा : जनपद गोंडा के पुलिस अधीक्षक रहे आकाश तोमर का शासन ने तबादला कर दिया है। बरेली में पीएसी सेनानायक के पद पर तैनात रहे अंकित मित्तल को गोंडा जिले की कमान दी गई है। अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं वो 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली में तैनात रहे। वो अब पुलिस अधीक्षक गोंडा की कमान संभालेंगे ।
आईपीएस अंकित मित्तल इसके पहले चित्रकूट धाम व रामपुर समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं। जिले के एसपी रहे आकाश तोमर को बरेली के 8वीं वाहिनी पीएससी का सेनानायक बनाया गया है।