गोंडा : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में स्वयं सहायता समूह की आजीविका संवर्धन हेतु मेगा कैंप का हुआ आयोजन




परसपुर गोण्डा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मंगुरा बाजार में सोमवार को स्वयं सहायता समूह की आजीविका सम्बर्धन हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत मंगुरा के लक्ष्मी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह,ज्योति प्रेरणा स्वयं सहायता समूह,राधा प्रेरणा स्वयं सहायता समूह व रोशनी प्रेरणा समूह एवं खरगूपुर के दीपक प्रेरणा स्वयं सहायता समूह एवं लक्ष्मी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह सहित छः स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल लोन दिया गया एवं चांदपुर गांव में बने छः समूहों का खाता खोला गया। गौरतलब हो कि इससे पूर्व सीसीएल लोन लेकर गणेश प्रेरणा स्वयं सहायता समूह खरगूपुर ने नूडल्स बनाने का कार्य प्रारंभ किया है ।


उक्त मेगा कैम्प में एसबीआई के आरएम शिव प्रताप अवस्थी,आरएम ग्रामीण दीपिका श्रीवास्तव,बीएमएम अमित सिंह,फील्ड ऑफिसर एसबीआई मंगुरा शशांक,बैंक सखी मंगुरा एवं समूह की अन्य महिलाएं उपस्थित रही।