परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर कस्बे के महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में रविवार को महात्मा गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर ओपन स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बतौर करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक अजय सिंह ने पहुंचकर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । प्रतियोगिता में जोन सी की सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । उद्घाटन मैच लखनऊ और महराजगंज के खिलाड़ियों के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 36-25 के अंतराल से विजेता रही है कबड्डी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच अयोध्या और आर्यमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमे विशेष टक्कर के मैच में अयोध्या ने आजमगढ़ टीम को 43 – 37 के अंतर से मात दिया । दूसरा सेमीफाइनल मैच देवरिया और मऊ के बीच में खेला गया जिसमें मऊ की टीम ने 32 – 9 से एकतरफा जीत हासिल किया। फाइनल मैच अयोध्या और मऊ के बीच में खेला गया जिसमें अयोध्या में मऊ को कड़े संघर्ष में 38 – 37 के अंतर से हराकर 46वीं प्रदेशीय चैंपियन जीता। यह प्रतियोगिता जोनल पर्यवेक्षक सुरेश सिंह एवं आयोजक जिला सचिव राजदत्त सिंह चौहान की निगरानी में हुई । निर्णायक के रूप में प्रदेश से आए हुए कबड्डी रेफरी रहे । इस अवसर पर रिंकू सिंह , गणेश कुमार , पुष्पेंद्र वर्मा , उपेंद्र शुक्ला , विजेंद्र सिंह अमित सिंह , अखिलेंद्र सिंह ने सेमीफाइनल मैच और कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । अतिथिगण : परसपुर चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह , सूरज सिंह , राजदत्त सिंह ( जिला सचिव ) राजू सिंह (तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर) प्रशांत सिंह (सोमू )