पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल….03.10.22

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक – 03 अक्टूबर 2022
⛅दिन – सोमवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – अष्टमी 16:39 तक तत्पश्चात नवमी तिथि प्रारंभ
⛅ नक्षत्र – पूर्वाषाढा, 04 अक्टूबर प्रातः 00:25 (03 अक्टूबर रात्री) तक, पश्चात उत्तराषाढा
⛅योग – शोभन 14:21 तक तत्पश्चात अतिगंड
⛅ राहु काल – प्रातः 07:41 से 09:10 तक
⛅सूर्योदय – 06:12 पर
⛅सूर्यास्त – 18:03 पर
⛅चंद्रोदय – 13:43
⛅ चंद्रास्त – 23:56 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – नवरात्रि, महाष्टमी, दुर्गाष्टमी
⛅ विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । नवमी को लौकी खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹 नवरात्रि – दुर्गाष्टमी – 03 अक्टूबर 🌹

🌹 नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर माँ महागौरी की पूजा की जाती है । माँ महागौरी, माँ दुर्गा का आठवाँ स्वरूप है । इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है । पुराणों के अनुसार, इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमान है । माँ के इस रूप के पूजन से शारीरिक क्षमता का विकास होने के साथ मानसिक शांति भी बढ़ती है ।

🌹 इस दिन माँ को नारियल चढ़ाया जाता है । इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है । अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजा करने से माँ दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है । इस साल सोमवार, 3 अक्टूबर और बुधवार, 4 अक्टूबर को कन्या पूजा की जाएगी । कन्या पूजन के समय छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें भेंट देकर विदा करने की भी परंपरा है ।

🔹विद्यार्थियों की समस्याएँ एवं उनका समाधान – भाग (१)

🔹स्मरणशक्ति की कमी, बौद्धिक मंदता, सुस्ती, चिड़चिड़ापन, एकाग्रता का अभाव अनिद्रा, मानसिक अवसाद (depression), आँखों की रोशनी कम होना, छोटी उम्र में चश्मा लगना, मोटापा, मधुमेह (diabetes), यकृत (liver) के रोग आदि तकलीफें वर्तमान में विद्यार्थियों में आम समस्या बनती जा रही हैं । महँगी महँगी दवाइयों और शरीर वर्षों-वर्षों के उपचार के बावजूद समस्याएँ निर्मूल नहीं होतीं । इनसे छुटकारा पाना है तो इनके कारणों को समझना होगा तभी इनका समाधान हो सकता है ।

🔹क्यों हो रहा है स्वास्थ्य, स्मृति व बौद्धिक क्षमता का ह्रास ?

🔹देर रात तक जागना, मोबाइल का अति उपयोग, इंटरनेट के व्यसन का रोग (internet addiction disorder), सूर्योदय के बाद तक सोते रहना, दिन में सोना, खेल-कूद व कसरत का अभाव जैसी अहितकर आदतें आज विद्यार्थियों की दिनचर्या में प्रायः देखने को मिलती हैं ।

🔹फास्ट फूड, मसालेदार व तली हुई चीजों, बेकरी के पदार्थों, मिठाइयों, नमकीन, चाय, कॉफी, चॉकलेट्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स आदि स्वास्थ्य घातक पदार्थों के सेवन की आदत ने विद्यार्थियों को बुरी तरह जकड़ लिया है ।

🔹शरीर को पुष्ट, मन को प्रसन्न व ज्ञानतंतुओं को सक्रिय करनेवाले शुद्ध, सात्त्विक, ताजे भोजन की जगह अशुद्ध, तामसी, बासी, बाजारू पदार्थों का सेवन करने पर स्फूर्ति, बुद्धिमत्ता, निरोगता की अपेक्षा कैसे की जा सकती है ?

🔹विद्यार्थियों में बढ़ रही समस्याओं का एक बड़ा कारण है विद्यार्थियों का चारित्रिक, नैतिक पतन व संस्कारहीनता । आज हर विद्यार्थी के हाथ में स्मार्ट फोन रूपी एक ऐसा खतरनाक औजार है जो न केवल समय बरबाद करनेवाला (टाइम किलर) है बल्कि उनके स्वास्थ्य को, चरित्र को, जीवन को भी काट रहा है । चरित्रहीनता बढ़ानेवाले सीरियल्स, विज्ञापन, चलचित्रों और अश्लील वेबसाइटों, दृश्यों को देखकर कुकृत्यों में पड़ने से आज बाल व युवा पीढ़ी में निर्दोषता, निर्भीकता, निश्चिंतता, उद्यमीपन, साहस, धैर्य जैसे गुण क्षीण होने लगे हैं ।

🔹अतः बच्चों को इस दुर्दशा से बचाने के लिए उन्हें सुसंस्कारों का सिंचन करनेवाले सत्साहित्य, सत्संग का लाभ दिलाकर चरित्रवान, संस्कारी बनायें । बच्चे अनुकरणप्रिय होते हैं अतः जरूरी है कि पहले हम अपने जीवन को ऐसा बनायें ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

🕉️🌹 अक्टूबर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

01 अक्टूबर (शनिवार): वृद्ध व्यक्ति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस,

02 अक्टूबर (रविवार): महात्मा गांधी का जन्मदिन, लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती, अहिंसा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

03 अक्टूबर (सोमवार): शारदीय नवरात्रि महाअष्टमी (दुर्गा अष्टमी) और कन्या पूजन, विश्व पर्यावास दिवस, विश्व प्रकृति दिवस

04 अक्टूबर 2022 (मंगलवार): महानवमी, नवरात्रि व्रत पारण, महानवमी पर मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है। इसी दिन भी भक्त कन्या पूजन कर अपने व्रत का पारण करते हैं…. विश्व पशु कल्याण दिवस

05 अक्टूबर 2022 (बुधवार): दशहरा (विजयादशमी), दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान राम से रावण का वध किया था और लंका पर विजय प्राप्त की थी। इसी वजह से इस दिन को विजयादशमी के रूप में भी जाना जाता है। इस रावण का प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया जाता है….विश्व शिक्षक दिवस

06 अक्टूबर 2022 (गुरुवार): पापांकुशा एकादशी व्रत..विश्व वन्यजीव दिवस, विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

07 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) : अश्विन शुक्र प्रदोष व्रत

08 अक्टूबर 2022 (शनिवार) : भारतीय वायु सेना दिवस

09 अक्टूबर 2022 (रविवार): आश्विन पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, कोजागर पूर्णिमा व्रत…विश्व डाकघर दिवस

10 अक्टूबर (सोमवार): राष्ट्रीय डाक दिवस

11 अक्टूबर (मंगलवार): अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

12 अक्टूबर (बुधवार): विश्व गठिया दिवस

13 अक्टूबर 2022 (गुरुवार): करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी व्रत…राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस

14 अक्टूबर (शुक्रवार): विश्व मानक दिवस

15 अक्टूबर 2022 (शनिवार): स्कंद षष्ठी व्रत…विश्व सफेद गन्ना दिवस (अंधे का मार्गदर्शन)

16 अक्टूबर (रविवार): विश्व खाद्य दिवस

17 अक्टूबर 2022 (सोमवार): तुला संक्रांति, अहोई अष्टमी…गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

20 अक्टूबर (गुरुवार): विश्व सांख्यिकी दिवस

21 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): रंभा एकादशी व्रत

23 अक्टूबर 2022 (रविवार) : धनतेरस, यम दीपक, चंतुर्मास्यल

24 अक्टूबर 2022 (सोमवार): दीपावली, नरक चतुर्दशी, कमला जयंती, दीपावली का पर्व इस साल 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान राम ने 14 साल का वनवास पूरा किया था। साथ ही प्रभु श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे। उनके स्वागत में चारों ओर दीप जलाए गए थे। साथ दी दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश पूजन का भी विशेष महत्व है…संयुक्त राष्ट्र दिवस, विश्व विकास सूचना दिवस

25 अक्टूबर 2022 (मंगलवार): अन्नकूट, गोवर्धन पूजा

26 अक्टूबर 2022 (बुधवार): भाई दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा

28 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): कार्तिक विनायक चतुर्थी, इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगा। 28 अक्टूबर को नहाया खाया के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होगी। आपको बता दें चार दिन के इस महापर्व में व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव-छठी मईया की पूजा करते हैं

30 अक्टूबर 2022 (रविवार): छठ पूजा (छठ महापर्व 28 से 30 अक्टूबर) …… विश्व बचत दिवस

31 अक्टूबर 2022 (सोमवार): सरदार पटेल जयंती…राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की स्मृति में), राष्ट्रीय एकता दिवस (इंदिरा गांधी की स्मृति में).

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, अक्टूबर 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार को 08:28 बजे

पंचक अंत
अक्टूबर 10, 20*22, सोमवार को 16:02 बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अक्टूबर 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 1, 2022, शनिवार को 04:19 बजे

गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 3, 2022, सोमवार को 01:53 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 16:21 बजे

गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार को 16:17 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 19, 2022, बुधवार को 08:02 बजे

गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 21, 2022, शुक्रवार को 12:28 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 10:42 बजे

गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 30, 2022, रविवार को 07:26 बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अक्टूबर 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 2, 2022, रविवार को 18:47 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 3, 2022, सोमवार को 05:43 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 5, 2022, बुधवार को 22:50 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार को 09:40 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 03:41 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 14:59 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 12, 2022, बुधवार को 13:39 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 13, 2022, बृहस्पतिवार को 01:59 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 07:03 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 20:15 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 03:12 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 16:04 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 23, 2022, रविवार को 18:03 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 24, 2022, सोमवार को 05:49 बजे

भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 21:24 बजे

भद्रा अंत
अक्टूबर 29, 2022, शनिवार को 08:13 बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अक्टूबर 2022 🌹🕉️

अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार
06:18 से 16:17

अक्टूबर 23, 2022, रविवार
14:34 से 06:26, अक्टूबर 24

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अक्टूबर 2, 2022, रविवार
06:13 से 01:53, अक्टूबर 03

अक्टूबर 9, 2022, रविवार
06:16 से 16:21

अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार
06:18 से 16:17

अक्टूबर 12, 2022, बुधवार
17:10 से 06:19, अक्टूबर 13

अक्टूबर 18, 2022, मंगलवार
05:13 से 06:22

अक्टूबर 23, 2022, रविवार
06:25 से 06:26, अक्टूबर 24

अक्टूबर 27, 2022, बृहस्पतिवार
12:11 से 06:28, अक्टूबर 28

अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
06:28 से 10:42

अक्टूबर 30, 2022, रविवार
06:30 से 07:26

अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31

नवम्बर 1, 2022, मंगलवार
04:15 से 06:31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अक्टूबर 17, 2022, सोमवार
02:15 से 06:21

अक्टूबर 22, 2022, शनिवार
13:50 से 18:02

अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अक्टूबर 1, 2022, शनिवार
06:12 से 03:11, अक्टूबर 02

अक्टूबर 4, 2022, मंगलवार
00:25 से 06:14

अक्टूबर 4, 2022, मंगलवार
06:14 से 06:14, अक्टूबर 05

अक्टूबर 5, 2022, बुधवार
06:14 से 21:15

अक्टूबर 7, 2022, शुक्रवार
18:17 से 06:16, अक्टूबर 08

अक्टूबर 8, 2022, शनिवार
06:16 से 17:08

अक्टूबर 15, 2022, शनिवार
23:22 से 06:21, अक्टूबर 16

अक्टूबर 16, 2022, रविवार
06:21 से 02:15, अक्टूबर 17

अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
10:42 से 06:29, अक्टूबर 29

अक्टूबर 29, 2022, शनिवार
06:29 से 09:06

अक्टूबर 30, 2022, रविवार
07:26 से 05:48, अक्टूबर 31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

💥 आज दिनांक 03 अक्टूबर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
नए संपर्क और संचार व्यवसाय को एक नवीन दिशा प्रदान कर सकते हैं. आज समय की मांग है कि आप अपना ध्यान व्यावहारिक मामलों की ओर मोड़ें और उन उपायों को अपनाएं जो वित्तीय मामलों में आपको दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान कर सकती है. आप अपने लक्ष्यों को वास्तविक जिम्मेदारियों के प्रकाश में स्वीकार करते हुए परिभाषित करेंगे. बहुत सारी गतिविधियां संपन्न हो सकती हैं और यात्रा भी लाभदायक होगी. बच्चों और प्रियजनों के साथ बिताया गया समय रिश्तों को मजबूत करेगा. आप अपनी सोच और सपने को अपने प्रेमी से साझा करेंगे जिससे आपके प्रेम संबंधों में गर्माहट आएगी.
कार्यस्थल पर विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ खुलकर भावनानों को शेयर करने वाले हैं. आज प्रेम संबंध में संभलकर चलने की जरूरत है. प्रेमिका के साथ रोमांस बढ़ेगा.

वृष 🔥
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. बढ़े हुए आत्मविश्वास से आपको सभी कामों में सफलता हासिल होगी. ऑफिस में काम का दबाव कम रहेगा.आप रिलेक्स फील करेंगे. इस राशि के विवाहित किसी तीर्थ स्थल पर दर्शन के लिए प्लान बना सकते हैं. आपके दाम्पत्य सुख में बढ़ोतरी होगी. वाइक ड्राइविंग के समय जरूरी कागजात साथ रखें. मंदिर के लिए लाइट्स भेंट करें, आपकी जिंदगी में उजाला रहेगा.
ज्यादा समय कम्प्यूटर के साथ व्यतीत होगा. लव पार्टनर के साथ प्रेम के बेहतरीन क्षण व्यतीत करेंगे. अपोजिट सेक्स की तरफ आकर्षण से बचें. माता की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे.

मिथुन 🔥
किसी जरुरतमंद की मदद के लिए आप उपलब्ध रहेंगे. कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आपको अपनी मन की बात सीधे ढंग से कहने का मौका भी मिल सकता है. सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे. किसी अनुभवी से भी सलाह लेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा. दूसरों की परेशानियों से आप सहानुभूति रखेंगे. मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. परिवार की स्थितियों में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं.
प्रेमपूर्वक आपसी संबंध को बरकरार रखें. प्रिय जनों से मुलाकात होगी. प्रेमिका की बात झल्लाहट पैदा करने वाला हो सकता है. लव लाइफ में पार्टनर से बातचीत करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

कर्क 🔥
यह मिलाजुला परिणामों की अवधि होगी. आप अपने कार्यस्थल पर नई कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं. यह समय नई रणनीति और दृष्टिकोण अपनाने और केंद्रित रहने का है. सहयोगी और सहकर्मी आपकी बात आसानी से समझ नहीं पाएंगे. व्यक्तिगत संबंध मजबूत होंगे और आप जब चाहें तब अपने साथी का पूरा सहयोग प्राप्त करेंगे. आप बौद्धिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए तैयार रहेंगे. अचानक खर्च हो सकता है.
बिना बात व्यर्थ के झगड़े में न पड़ें. सूझ-बूझ लव रिलेशन की नींव में स्थिरता लायें. आज आपको अचानक कोई शुभ संदेश मिलेगा, यह सरप्राइज आपके लव पार्टनर को और करीब ला सकता है.

सिंह 🔥
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. जीवनसाथी की तरक्की से आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आयेगा. तली-भुनी चीजों को खाने से बचें. आज जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने का दिन है. काम को टालने से नुकसान की संभावना बढ़ सकती है. दोस्तों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं. भगवान को केसर से बनी मिठाई चढ़ाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.
अनैतिक संबंध के प्रति झुकाव हो सकता है. आज एक से अधिक लोगों के साथ संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार के कष्ट का सामना करना पड़ेगा. लव लाइफ में रिश्ते को आगे बढ़ाने वाले हैं.

कन्या 🔥
अधूरे कार्य पूरे होंगे. आय के कई स्रोतों से धन आने की संभावना है. यदि आप सहयोग लेने के इच्छुक हैं, तो आपके वरिष्ठ आपकी हर संभव सहायता करेंगे. साझेदार आपका भरपूर समर्थन करेंगे. समय अच्छा है, आपको लम्बी अवधि के लिए किये गये पूंजी निवेश से लाभ होने वाला है. आपको जल्दबाजी में कोई फैसला करने से बचना चाहिए, बल्कि सावधानीपूर्वक फैसला लेना चाहिए. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है.
उत्तम दिन है, अपने लव पार्टनर को घर वालों से मिलवा सकते हैं. मन चंचल हो रहा है लेकिन जीवन के कुछ बड़े फैसलें आपको आज लेने पड़ेंगे. ससुराल से अच्छी खबर मिल सकती है.

तुला 🔥
छात्रों के लिए बेहतर समय है यदि किसी बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता की संभावना बहुत अधिक है. जीवन साथी के साथ सुखद यात्रा का योग भी बन रहा है. साथ ही यदि बहुत लम्बे समय से संतान सुख से वंचित हैं तो इससे बेहतर समय अब और जल्दी नहीं आने वाला जिसमें आप संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर सकते हैं. धन के मामले में समय सामान्य है, आप नए कार्यों का प्रारम्भ कर सकते हैं. यात्रा में थोड़ी सावधानी बरतें. धन तथा कीमती सामानों को सुरक्षित रखें. न्यायालय सम्बंधित मामले अभी थोड़ा लम्बा चल सकते हैं.
वैवाहिक जीवन में खुशी कुल मिलाकर मध्यम रहने वाला है. आज एक से अधिक नए साथी बनेंगे. लव लाइफ में आपसी निकटता में कमी देखने को मिल सकता है. नए रिश्ते की शुरुआत के लिए आप प्रपोज कर सकते हैं.

वृश्चिक 🔥
आज दूसरे लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे. आपका कॉन्फिडेन्स लेवल हाई रहेगा. अपनी पुरानी योजनाओं को छोड़कर नई योजनाओं पर काम करेंगे. कंपनी से विदेश जाने का मौका मिल सकता है. पढ़ाई में दूसरों का साथ मिलेगा , जिससे आपको फायदा होगा. आपके लिये धन लाभ के नये रास्ते खुलेंगे. इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आपके परिवार में खुशियों का आगमन होगा.
आज आपके जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है. बच्चे की नौकरी का योग है. पार्टनर आपकी बातों से ही प्रभावित हो सकता है. कार्य की अधिकता के कारण मिलना न हो पायेगा.

धनु 🔥
आज आपके प्रेम जीवन में बड़ी खुशखबरी भी प्राप्त हो सकती है. धार्मिक गतिविधियों पर खर्च संभव है, जो आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा. अपने स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करें, क्योंकि शिथिलता आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है. स्वास्थ्य के सम्बंध में आपको विशेष ध्यान रखने पड़ेंगे. सेहत के मामले में आपका दिन मिला-जुला रहेगा. तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए. इससे आपके सेहत पर भी असर पड़ सकता है.
अविवाहित लोग दूसरों की बातों में आकार विवाह संबंधी निर्णय न लें. कोई नई प्रेमिका मिल सकती है. किसी अनजान के साथ निकटता बढ़ सकती है. हालांकि आज रिश्ते में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

मकर 🔥
आपकी नौकरी के हालात में सुधार संभव है. किन्तु स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रह सकती हैं. कार्यस्थल पर अधिनास्तों से विरोध हो सकता है. व्यापारिक एवं व्यावसायिक सन्दर्भ में विरोधी प्रतिष्ठा बिगाड़ने की चेष्टा कर सकते हैं. अत: सावधान रहें. आपको अपने भाई बहिनों से सहायता मिलेगी. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. छोटी यात्राओं से अच्छा फल मिलेगा.
लव पार्टनर का साथ होगा, दिल रोमांचित है. प्रेम-प्रसंग के चलते काम में मन नहीं लगेगा. जिस कारण बॉस नाराज हो सकता है. सरकारी नौकरी वालों को तोहफा मिल सकता है.

कुंभ 🔥
आज परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे. घर में भगवान के भजन सुनने का आयोजन भी कर सकते हैं, इससे परिवार में सुख और शान्ति बनी रहेगी. इस राशि के इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए दिन फेवरेबल है. किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है. उधार पैसा देने से पहले बड़ों से राय कर लें. मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त पास में मोबाइल जरूर रखें. घर में कपूर की धूप करें, आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे.
लव लाइफ में खटास महसूस कर सकते हैं. हालांकि कुछ समय बाद संबंध अच्छे रहने की उम्मीद कर सकते है. आज प्रेम संबंध में सतर्क रहने की जरूरत है. जीवनसाथी को लेकर मन में चिंता रहेगी.

मीन 🔥
आज आपको सभी प्रयासों में भाग्य आपके साथ रहेगा. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं स्नेह आपको मिलेगा. एक बड़ा सौदा अंतिम रूप ले सकता है. आप अपने निकट और प्रिय लोगों के साथ बाहर घूमने जा सकतें हैं. आप अपने प्रियजनों के साथ कुछ यादगार क्षणों का आनंद ले सकते हैं. आपको हर क्षेत्र से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. नये आमदनी के स्त्रोत निर्मित होंगे.
प्यार के मनमोहक रिश्तों में आपकी सादगी आपके पार्टनर को आकर्षित करेगी. आपकी कोई अदा उनका दिल जीत लेगी. दिल की हसरतें पूरी करने का दिन है. भावनात्मक हो सकते हैं.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button