WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनोएडाप्रयागराजबाराबंकीमथुरामुजफ्फरनगरमैनपुरीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दिनांक 27.01.2022 सुबह 8:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…… जो आपको रखें हरदम अपडेट

शेखर न्यूज़ पर 8:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…… जो आपको रखें हरदम अपडेट

➡लखनऊ- यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची, कांग्रेस ने 89 प्रत्याशियों की सूची जारी की, बेहट से पूनम काम्बोज कांग्रेस की प्रत्याशी, नकुड़ से रणधीर सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी, सहारनपुर से सन्दीप राना कांग्रेस प्रत्याशी, देवबंद से राहत खलील कांग्रेस के प्रत्याशी, रामपुर मनिहारन से ओमपाल सिंह प्रत्याशी, गंगोह से अशोक सैनी कांग्रेस के प्रत्याशी, बरहापुर से हाजी अहसान अली कांग्रेस प्रत्याशी, धामपुर से हुसैन अहमद अंसारी कांग्रेस प्रत्याशी, बिजनौर से अकबरी बेगम कांग्रेस की प्रत्याशी, चांदपुर से उदय त्यागी कांग्रेस के प्रत्याशी, नूरपुर से बालादेवी सैनी कांग्रेस की प्रत्याशी, कांठ से मोहम्मद इशरार सैफी कांग्रेस प्रत्याशी, कुंदरकी से दृक्शा अहसान खान कांग्रेस प्रत्याशी, सउर से राम रक्षापाल सिंह कांग्रेस प्रत्याशी, मिलक से एकलव्य वाल्मिकी कांग्रेस प्रत्याशी, नौगांव सादात से रेखा सुखराज रानी कांग्रेस प्रत्याशी, हसनपुर से असीम हुसैन सबरी कांग्रेस प्रत्याशी, हाथरस सुरक्षित से सरोज देवी कांग्रेस प्रत्याशी, सादाबाद से मथुरा प्रसाद कुशवाहा कांग्रेस प्रत्याशी, सिकंदराराऊ से छवि वार्ष्णेय कांग्रेस प्रत्याशी, फिरोजाबाद से संदीप तिवारी कांग्रेस के प्रत्याशी, अमनपुर से दिव्य शर्मा,पटियाली से इमरान अली, अलीगंज से सुभाष चंद्र वर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी, मारहरा से तारा राजपूत,जलेसर से नीलिमा राज, भौगांव से ममता राजपूत,गुन्नौर से विजय शर्मा, सहसवान से राजवीर सिंह,बिल्सी से अंकित चौहान, शेखुपुर फरहान नईम,दातागंज से अतीफ खान जख्मी, भोजीपुर से सरदार खान, फरीदपुर से विशाल सागर, बिठारी चैनपुर से अलका सिंह कांग्रेस प्रत्याशी, बरेली से कृष्णाकांत, बरेली कैंट से मो.इस्लाम अंसारी, मोहाली से आशीष मिश्रा,हरगांव से डॉ. ममता वर्मा, लहरपुर से अनुपमा द्विवेदी, महमूदाबाद से उषादेवी वर्मा, सिधौली से कमला रावत, मिश्रिख से सुभाष चंद्र राजवंशी, सवायजपुर से राज्यवर्धन सिंह, हरदोई से आशीष सिंह, गोपामऊ से सुनीता देवी,सांडी से अकांक्षा वर्मा, बालामऊ से सुरेंद्र कुमार,सफीपुर से शंकरलाल गौतम, तिर्वा से नीलम शाक्य,भरथना से स्नेहलता दोहरे, बिधुना से सुमन व्यास,दिव्यापुर से मनोज पाल, रसूलाबाद से मनोरमा शंखवार कांग्रेस प्रत्याशी, अकबरपुर रनियां से अम्बरीष सिंह गौर प्रत्याशी, सिकंदरा से नरेश कटियार,भोगनीपुर से गोविंद निषाद, बिठुर से अशोक निषाद,मऊरानीपुर से भगवानदास कोरी, गरौंठा से नेहा संजीव निरंजन कांग्रेस प्रत्याशी, चरखारी से निर्दोष दीक्षित,चित्रूकट से निर्मला भारती, जहानाबाद से कमला प्रजापति,बिन्दकी से अभिमन्यू सिंह, फतेहपुर से मो.मोहसिन खान,पट्टी से सुनीता सिंह पटेल, कुर्सी से जमील अहमद, बाराबंकी से गौरी यादव, रूदौली से दयानंद शुक्ला, मिल्कीपुल से नीलम कोरी, बीकापुर से अखिलेश यादव, टांडा से सैय्यद मिर्जाउद्दीन, अल्हापुर से सत्यमवदा पासवान कांग्रेस की प्रत्याशी, जलालपुर से रागिनी पाठक,नानपारा से अब्दुल मोहम्मद, मटेरा से अली अकबर,पयागपुर से मेजर राना शिवम सिंह, भिगना से वंदना शर्मा, श्रावस्ती से ज्योति वर्मा, गैसड़ी से इस्तियाक अहमद खान,बलरामपुर से बबीता आर्य, शोहरतगढ़ से चौधरी रविंद्र प्रताप,बांसी से किरण शुक्ला, इटावा से अरशद कुरैशी,बस्ती सदर देवेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच से मेनका पांडे,पत्थरदेव से अंबर जहान, बांसडीह से पुनीत पाठक कांग्रेस के प्रत्याशी, सुल्तानपुर सदर से अभिषेक सिंह राना प्रत्याशी।

➡लखनऊ- जयंत चौधरी ने अमित शाह का न्यौता ठुकराया, गृहमंत्री अमित शाह के न्यौते पर साधा निशाना, मुझे न्यौता मत दीजिए- जयंत चौधरी, न्यौता उन किसान परिवारों को दीजिए-जयंत, 700 किसान परिवारों को उजाड़ा गया है-जयंत, जिनके घरों को आपने उजाड़ दिया है- जयंत।

➡लखनऊ- दुर्गा फास्ट फूड के मालिक की खुली दबंगई, मामूली विवाद में दम्पति को जमकर पीटा, पीड़ित पति पत्नी ने थाने में दी लिखित तहरीर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज का मामला।

➡लखनऊ- यूपी चुनाव में चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया, कल से चौथे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, 27 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा नामांकन, नामांकन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य।

➡लखनऊ- पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जलाया स्मृति दीप, अमर जवान ज्योति की स्मृति में जलाया दीप, अखिलेश यादव के आह्वान पर जलाया स्मृति दीप।

➡प्रयागराज- प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों की पिटाई का मामला, भारत समाचार की खबर का SSP ने लिया संज्ञान, तोड़फोड़,पिटाई मामले में 6 पुलिस कर्मी निलंबित, इंस्पेक्टर राकेश भारती, SI शैलेंद्र यादव निलंबित, SI कपिल कुमार चौकी प्रभारी ऐनी बेसेंट निलंबित, आरक्षी मो.आरिफ, अच्छे लाल, दुर्वेश कुमार निलंबित, एसएसपी ने विभागीय जांच के भी दिए आदेश, नामजद 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रयागराज के कर्नलगंज थाना इलाके का मामला।

➡कानपुर देहात- पुलिस ने कार से 9.45 लाख कैश बरामद किया, वाहन चेकिंग अभियान में 9.45 लाख कैश मिला, कार सवार नहीं दिखा सके सम्बंधित दस्तावेज, पुलिस, एसडीएम ने कैश जब्त कर की कार्रवाई, कोतवाली अकबरपुर के बारा टोल का मामला।

➡चित्रकूट- मारकुंडी थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार का वीडियो वायरल, वीडियो में गाली गलौच करते दिखे थाना प्रभारी, वीडियो में घर का दरवाजा तोड़ने की कह रहे बात, घर की महिलाओं, बुजुर्गों के साथ की अभद्रता, घर की महिलाओं को गाड़ी से जबरन थाने ले गए, मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है मामला।

➡जालौन- जिला कारागार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, बंदी रक्षक के पद पर तैनात सिपाही ने चलाई गोली, जेल ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवान पर की फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचा पीएससी का जवान, पीएसी के जवान के ऊपर तमंचे से किये 2 फायर, जेल के गेट पर फायरिंग से जेल प्रशासन में हड़कंप, उरई कोतवाली के जिला कारागार उरई का मामला।

➡गोंडा- संदिग्ध हालत में होटल में युवक की मौत, रेलवे सीटीआई की होटल में हुई मौत, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, युवक के घरवालों को पुलिस ने दी सूचना, युवक के घर वाले हत्या की जता रहे आशंका, कोतवाली नगर के शंकर होटल का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का पहला चुनावी कार्यक्रम, 3 विधानसभाओं में जयंत चौधरी करेंगे चुनावी कार्यक्रम, बुढ़ाना,खतौली,सदर विधानसभा में करेंगे चुनावी बैठक, गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोटरों से करेंगे संवाद, राकेश टिकैत आवास भी जा सकते हैं जयंत चौधरी।

➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान, साइकिल चुनाव चिन्ह पर 28 को नामांकन करेंगे-शिवपाल, जसवंतनगर से रिकार्ड तोड़ जीत होनी है- शिवपाल, अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी-शिवपाल, पूरे यूपी में बीजेपी के खिलाफ माहौल है- शिवपाल।

➡उन्नाव- रायबरेली की घटना के बाद जागा आबकारी विभाग, जहरीली शराब से रायबरेली में 7 लोगों की हुई मौत, मौरावां में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की, छापेमारी में 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलो महुआ लहन और 2 भट्टियां नष्ट की।

➡बदायूं- मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रबुद्ध वर्ग को किया संबोधित, लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की, बिसौली विधानसभा में आयोजित हुआ था सम्मेलन।

➡सीतापुर- सर्राफा कारोबारी से 10 लाख की ज्वैलरी लूटी, 2 बाइकों से आए 4 बदमाशों ने कारोबारी को लूटा, घायल व्यापारी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सीतापुर के थाना थानगांव इलाके का मामला।

➡उन्नाव- में चौथे चरण के लिए आज से नामांकन, कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए 6 कक्ष बनाए गए, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन ने की बैरिकेडिंग, कोविड गाइडलाइन का किया जाएगा पालन।

➡दिल्ली- उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट, केदारनाथ से शैला रानी रावत,कोटद्वार से रितु खडू़ड़ी, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, रुद्रपुर से शिव अरोड़ा, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र रौतेला को बीजेपी का टिकट।


Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

  • शेखर न्यूज़ आपको रखे हरदम खबरों से अपडेट…….*

https://shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button