गोंडा : 20 ग्राम विकास व 14 ग्राम पंचायत अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण



गोंड : जनपद गोंडा में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों में कार्यरत 20 ग्राम विकास अधिकारी व 14 ग्राम पंचायत अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जिसमें रहीमउल्ला को विकास खंड रूपईडीह से झंझरी, कु. नेहा को झंझरी से इटियाथोक, देवेंद्र प्रताप पांडेय को झंझरी से रुपईडीह, पूजा कुमारी को झंझरी से इटियाथोक, अंकिता जयसवाल को इटियाथोक से झंझरी, रोहित कुमार को बभनजोत से झंझरी, उमेश सिंह यादव को बभनजोत से मनकापुर, ज्योति चौहान को कर्नलगंज से कटरा बाजार, प्रशांत कुमार को कटरा बाजार से कर्नलगंज,
विनय कुमार भारती को मुजेहना से हलधरमऊ, राकेश कुमार मौर्य को मुजेहना से हलधरमऊ, हिम्मत सिंह मौर्य को हलधरमऊ से मुजेहना, रामगोपाल को हलधरमऊ से मुजेहना, अमित यादव को मनकापुर से बभनजोत, बसंत गुप्ता को परसपुर से नवाबगंज, नरेंद्र कुमार को वजीरगंज से तरबगंज, रीतू भारती को वजीरगंज से तरबगंज, अरुण कुमार सिंह को तरबगंज़ से वजीरगंज, अभिषेक विश्वकर्मा को तरबगंज से वजीरगंज, सुनीता मौर्या को नवाबगंज से परसपुर में नई तैनाती डी गई है।
जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी श्रद्धा सिंह को ब्लॉक रुपईडीह से कटरा बाजार, अमित कुमार मिश्रा को तरबगंज से छपिया, अरविंद कुमार यादव को छपिया से तरबगंज, सुरेश चंद्र मिश्रा को इटियाथोक से मुजेहना, हरिश्चंद्र शुक्ला को मुजेहना से इटियाथोक, तिलकराम वर्मा को बभनजोत से मनकापुर, शिव कुमार पटेल को मनकापुर से बभनजोत से शैलेंद्र कुमार मौर्य को इटियाथोक से झंझरी, अर्पणा सिंह को झंझरी से इटियाथोक, सुभाषचंद्रय को कटरा बाजार से कर्नलगंज, अभिषेक प्रताप सिंह को कर्नलगंज से कटरा बाजार, हेमराज वर्मा को मुजेहना से झंझरी, नीलू सिंह को झंझरी से मुजेहना, अजीत कुमार को कटरा बाजार से ब्लॉक रुपईडीह में नई तैनाती दी गई है।