गोंडा : परसपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 160 मरीजों का हुआ उपचार
परसपुर, गोंडा। नगर पंचायत परसपुर के भौरीगंज रोड स्थित श्री सद्गुरु मैरिज हॉल में रविवार, 15 दिसंबर को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आशीष सिंह ने बताया कि यह शिविर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम विवेकानंद पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें हृदय, हड्डी और नेत्र रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान किया।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुवायु घोष और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने मरीजों का गहन परीक्षण किया। हृदय रोगियों के लिए ईसीजी और रैंडम ब्लड शुगर जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही, एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी प्रक्रियाओं को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने आंखों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था की और अन्य नेत्र समस्याओं का समाधान किया। मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर में 160 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। जिसमें कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब, शैलेंद्र सिंह, आशीष सिंह और राधेश्याम सोनी ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।