उत्तरप्रदेश

गोंडा : आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने कराया महिला का सुरक्षित प्रसव , पेश की सेवा की मिशाल

झंझरी ( गोंडा ) : सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा निरंतर आपातकालीन सेवा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है । गोंडा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक झंझरी ग्राम बनघुसरा में 29 वर्षीय मधु पत्नी राजू को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिस पर एंबुलेंस सेवा हेतु 108 कंट्रोल रूम पर फोन द्वारा संपर्क किया गया ।

जिस पर कुछ ही देर बाद up 32 Eg 2066 जिला अस्पताल गोंडा की एंबुलेंस सेवा उनके घर पहुंची। और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही देर बाद रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिस पर 108 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कृष्ण कुमार मिश्रा व ड्राइवर चालक कुलदीप तिवारी द्वारा एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा कर घर की महिलाओं के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत जच्चा बच्चा को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया ।

इस दौरान एंबुलेंस ई . एम . टी कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा इसकी सूचना 108/102 एंबुलेंस के जिला प्रभारी कुलदीप सिंह एवं प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पांडेय को दी गई । जिस पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कृष्ण कुमार मिश्रा व चालक कुलदीप तिवारी ने महिलाओं के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव करवाकर पेश की मानव सेवा की मिशाल ।

Related Articles

Back to top button