गोंडा : स्वर्गीय धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बब्लू सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
परसपुर गोंडा : नगर पंचायत परसपुर राजा टोला निवासी पूर्व प्रधान , ब्लाक उप प्रमुख एवं नगर चेयरमैन कैंडिडेट रनर रहे धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू भैया के समाधि स्थल पर पहुंचकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस दौरान स्वजनों सगे संबंधियों व ईष्ट मित्रों ने नम आंखों से उन्हें याद किया । बताया जा रहा है कि बीते 18 जुलाई वर्ष 2018 को हर दिल अजीज धीरेंद्र प्रताप सिंह बबलू भैया नश्वर रुपी संसार को छोड़कर परमधाम को सिधार गए सहज , सरल और शालीनता के परिचायक खुशमिजाज जन जन के चहेते बबलू भैया की इलाज के दौरान मौत हो गई थी । सामाजिक कार्य प्रतिष्ठा में अग्रणी वा नगर के युवा जननायक रहे बबलू भैया ने वर्ष 1995 – 2000 में अपना राजनीतिक सफर के शुरुवाती में भातीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बने । 24 वर्ष की उम्र में ग्राम पंचायत के राजा टोला वार्ड में क्षेत्र पंचायत सदस्य और परसपुर ब्लॉक में ज्येष्ठ उप प्रमुख बने थे वर्ष 2005 में ग्राम प्रधान पद के चुनाव में प्रतिभाग किया था वर्ष 2010 से 2015 के अल्पकाल उप चुनाव में ग्राम प्रधान हुए थे वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान प्रत्याशी प्रतिनिधि एवम 2017 में नवसृजित परसपुर नगर पंचायत के चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रतिनिधि थे गोंडा जिले के परसपुर राजा टोला गांव के सुरेंद्र बहादुर सिंह मुन्ना सिंह के परिवार में जन्मे धीरेंद्र प्रताप सिंह बबलू भैया का जन्म 27 अगस्त 1972 को हुआ था यह अपने माता पिता के इकलौते संतान बबलू भैया ने इंटर मीडिएट की शिक्षा परसपुर कस्बे के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज तथा अवध विश्व विद्यालय फैजाबाद से स्नातक किया था परसपुर क्षेत्र के हरदिल अजीज बब्लू भैया की 18 जुलाई 2018 दिन बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई और इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय उन्होंने अंतिम सांस लिया ।