WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशगोंडा
Trending

नवागत देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने कार्यभार संभाला 07.01.2022

गोंडा से जनार्दन पांडे शेखर न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट

गोण्डा नवागत आयुक्त, देवीपाटन मंडल एम.पी अग्रवाल ने आज सर्किट हाउस में पधारने के पश्चात निवर्तमान आयुक्त, श्री एस.वी.एस रंगाराव से देवीपाटन मंडल का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नवागत आयुक्त वर्ष- 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत आयुक्त, ने शासन की प्राथमिकताओं से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि टीकाकरण व विधानसभा सामान्य निर्वाचन से संबंधित कार्यों सहित शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तत्परता के साथ कराया जायेगा। निवर्तमान आयुक्त, एस.वी.एस रंगाराव ने नवागत आयुक्त को देवीपाटन मंडल में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों तथा जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने जनपद गोंडा में किए गए विकास कार्यक्रमों व प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने बताया कि जनपद बहराइच में मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है तथा जनपद गोंडा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडल में कोरोना के कुल 54 मामले हैं, जिसमें सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 आनंद ओझा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अर्पित गुप्ता, उपनिदेशक पंचायत श्री आर. एस. चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button