
परसपुर ( गोंडा ) : तहसील करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत चंदापुर किटौली में जिलाधिकारी गोंडा डॉ उज्जवल कुमार ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय समय पर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहें जिससे बाढ़ क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से कोई समस्या ना हो । उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से समस्या होने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल , एक्सईएन बाढ़खंड विश्वनाथ शुक्ला , एसओ थाना परसपुर समशेर बहादुर सिंह चौकी इंचार्ज पसका समेत अन्य अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे हैं ।