उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

मण्डलायुक्त ने सम्भावित बाढ़ से बचाव के तैयारियों के सम्बन्ध में ली जानकारी

पशुओं को बाढ़ से बचाव के लिये एन्टी बायटिक दवाईयां, भूषा, शेड आदि समुचित करे व्यवस्था

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में प्रत्येक पी0एच0सी0 पर एन्टी स्नेक दवाईयों के साथ मानव जीवन रक्षक सभी व्यवस्था कराए सुनिश्चित

मीरजापुर 27 जून 2024- जनपद मीरजापुर में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बचाव हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा नदी में छोड़े जाने वाले जल की सूचना प्रयागराज व कानपुर में बनाये गये बाढ़ चैकियो से सूचना समय से प्राप्त होते हुये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में कड़ी निगरानी बचाव हेतु की जाए। उन्होने कहा कि सभी बाढ़ चैकियो को सक्रिय करते हुये कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाए। अपर निदेशक स्वास्थ्य से तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के प्रत्येक पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 पर पर्याप्त मात्रा में एन्टी स्नेक इंजेक्शन व अन्य जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध करायी जाए यदि डिमांड के अनुसार आपूर्ति कम हो तो तत्काल डिमांड बनाकर आपूर्ति सुनिश्चित करा ली जाए। मण्डलायुक्त ने टिटनेस (टी0टी0) इंजेक्शन भी मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि प्रत्येक बाढ़ चैकियो पर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रथम उपचार से सम्बन्धित आवश्यक दवाईयों के साथ उपलब्ध रहे तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मण्डलायुक्त ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पशुओ के बचाव हेतु उनके रखरखाव के लिये शेड, गौशालो में अतिरिक्त व्यवस्था, भूषा तथा पशुओ को लगाए जाने वाले दवाईयां व टीके समय से उपलब्ध करा लिया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि पशुओ में खुरपका व मुहपका टीके समय रहते प्रत्येक पशुओ को लगवा दिया जाए। उप निदेशक पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि बाढ़ प्रभावित गावो में विशेष सफाई व्यवस्था, यदि बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश करता है तो उसके निकास हेतु नाले नालियों की सफाई तथा बाढ़ का पानी समाप्त होेने के पश्चात प्रत्येक गांव में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था टीम बनाकर किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में आवश्यक व्यवस्थाए तथा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को बाढ़ आपदा से प्रभावित होने वाले व्यक्तियो के वितरण हेतु सभी व्यवस्थाए समय रहते सुनिश्चित करा ली जाए। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा जनपद में बाढ़ बचाव से की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में बनायी गयी कार्य योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर व तहसील स्तर बाढ़ नियंत्रण कक्ष व संचार व्यवस्था/बाढ़ केन्द्र स्थापित कर दिये गये हैं। जनपद में बाढ़ नियंत्रण व स्थिति के सूचनाओ के आदान प्रदान/सुरक्षा व्यवस्था हेतु कुल 37 बाढ़ चैकियों की स्थापना की गयी हैं। इसके अतिरिक्त बाढ़ शिविर/सामाग्री की व्यवस्था आदि व्यवस्थाए सुनिश्चित करा ली गयी हैं बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button