कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया।
गोंडा: विकास कार्यों में तेजी लाने और लक्ष्य पूरा किए जाने पर जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने जोर दिय। बैठक में कहा कि वित्तीय वर्ष बीत रहा है, ऐसे में कोई कार्य अधूरा न रहने पाए। वन ग्रामों के लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया।
निर्माण कार्यों की समीक्षा में डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ समय से कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की, किसानों के बकाए गन्ना मूल्य भुगतान का जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही खाद्यान्न वितरण एवं कोटे की रिक्त दुकानों का आवंटन को नियमानुसार समय से कराने के संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने पर जोर दिया। सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी प्रेरणा एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें और प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण जरूर करें और उसका डिटेल अपलोड करें।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र उपस्थिति, अध्यापक उपस्थिति, साफ सफाई व्यवस्था, मिड डे मील व्यवस्था आदि रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ल आदि रहे।
छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण के दिए निर्देश
सीडीओ एम. अरुन्मोली ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 15 मार्च तक छुट्टा पशुओं से मोहल्लों और गांवों को मुक्त करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें सभी की जिम्मेदारी है, एक भी जानवर घूमते न मिले। पशुपालकों के पशुओं की टैगिंग करें, जिससे कोई जानवरों को छोड़े तो पता चल सके।