उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें….* 11.06.2024

➡लखनऊ – घरेलू बिजली कनेक्शन लेना 44% तक हो सकता है महंगा, कॉस्ट डाटा बुक का नया प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल, उद्योगों के लिए 50 से 100% महंगा हो सकता है कनेक्शन, यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दाखिल किया प्रस्ताव, राज्य उपभोक्ता परिषद ने प्रस्ताव का विरोध किया

➡सहारनपुर – बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहारनपुर में थाना नकुड़ क्षेत्र की घटना

➡अयोध्या- 11 जिलों के 23 केंद्रों पर आज होगी कृषि विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा, शहर में बनाए गए दो केंद्र, 11 और 12 जून को तीन पालियों में कराई जाएगी परीक्षा

➡मथुरा – बीकानेर वाला रेस्टोरेंट में 3 मजदूरों की मौत मामला, अभी तक रेस्टोरेंट संचालक पर कार्रवाई नहीं की गई, सीवर टैंक में करंट आने से तीनों मजदूरों की मौत हुई, बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों को टैंक में उतरा था, आश्रम की जमीन पर कॉमर्शियल गतिविधि,प्राधिकरण चुप, वृंदावन प्रेम मंदिर के सामने है बीकानेर वाला रेस्टोरेंट

➡रायबरेली- 2 युवकों ने किया विधवा महिला से रेप, घर छोड़ने के बहाने बाइक सवार युवकों ने किया रेप, जंगल में ले जाकर महिला के साथ किया रेप, वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से हुए फरार, पीड़ित महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, सलोन क्षेत्र के बगहा गांव की घटना

➡हमीरपुर – विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, बिजली चोरी कर रहे 3 लोगों पर दर्ज कराया मामला, अधिक पावर लोड के कारण होते हैं लाइनों के फाल्ट, कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान, सदर कोतवाली क्षेत्र के हाथी दरवाजे पर की गई कार्रवाई

➡अयोध्या – अयोध्यावासियों को लेकर हो रही टिप्पणियों पर पुलिस सतर्क, आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर केस दर्ज करने के निर्देश, आईजी ने केस दर्ज करके जेल भेजने के दिए निर्देश, चुनाव परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही टिप्पणियां

➡मेरठ – शहर विधायक रफीक अंसारी अब जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने सपा विधायक की जमानत खारिज कर दी101 गैर जमानती वारंट के बाद हुई थी गिरफ्तारी, 1992 में तोड़फोड़, आगजनी के आरोपी हैं विधायक, केस में 18 लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी किया, वर्षों कोर्ट के सम्मन के बाद भी कोर्ट नहीं आए रफीक, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सपा विधायक की गिरफ्तारी

➡शामली – 6 साल की मासूम बच्ची से रेप की वारदात, बच्ची को घर के बाहर से बहला कर ले गया युवक, बदहवास हालत में घर पहुंची बच्ची ने बताई आपबीती, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, घटना के बाद से आरोपी युवक है फरार , आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत की घटना

➡बहराइच – जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नाबालिग के साथ रेप व पॉस्को के मामले में था बंद, जेल में चल रहा था कैदी का इलाज, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कैदी को किया मृत घोषित, पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡मेरठ – नगर निगम में अब सोफे की खरीद में भ्रष्टाचार कांड, 50 हजार के एक सोफे का बिल 3 लाख का बनाया, पार्षद कक्ष के लिए खरीदे सोफे का मूल्य 50 हजार, कक्ष में अलमारी नहीं बनाई, एक लाख का बिल भुगतान, नगर निगम में भ्रष्टाचार का खेल, CM से शिकायत हुई

➡मेरठ – विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष का ऑफिस घेरने का मामला, अवैध कॉलोनियों के माफिया नीरज मित्तल के नेतृत्व में हंगामा, आज एसडीएम की रिपोर्ट के बाद दर्ज किया जा सकता है केस, प्राधिकरण परिसर, वीसी ऑफिस में हंगामा करने पर एक्शन, बिना अनुमति वीसी के ऑफिस में घुस गये थे दर्जनों प्रदर्शनकारी, बीजेपी नेता नीरज मित्तल की आधा दर्जन कॉलोनियां हुईं ध्वस्त, अवैध दुकान ध्वस्तीकरण की आड़ लेकर वीसी ऑफिस में बवाल, बस अड्डे के लिए प्रस्तावित सीलिंग भूमि में बनी थी अवैध दुकान

➡मेरठ – शादी के चौथे दिन माल लेकर रफूचक्कर हुई दुल्हन, बीजेपी पार्षद के दिव्यांग बेटे से हुई थी दुल्हन की शादी, 23 मई को रिंग सेरेमनी, 16 मई को अमरोहा में शादी, शादी के खर्च के लिए बिचौलियों को 8 लाख रुपए दिए, 1 जून को लाखों के गहने, नगदी लेकर दुल्हन फरार, दुल्हन के परिजनों, बिचौलियों के खिलाफ शिकायत हुई, गंगानगर के मवाना रोड के निवासी है पूर्व पार्षद अशोक

➡मेरठ – शहर विधायक रफीक अंसारी अब जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने सपा विधायक की जमानत खारिज कर दी, 101 गैर जमानती वारंट के बाद हुई थी गिरफ्तारी, 1992 में तोड़फोड़, आगजनी के आरोपी हैं विधायक, केस में 18 लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी किया, वर्षों कोर्ट के सम्मन के बाद भी कोर्ट नहीं आए रफीक, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सपा विधायक की गिरफ्तारी

➡मुरादाबाद – मौलाना अकरम की गोली मारकर हत्या, अज्ञात लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, अज्ञात लोगों ने घर से बुलाकर की हत्या, मौलाना के शव के पास से तमंचा भी मिला, घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, कटघर थाना क्षेत्र के भेसिया गांव की घटना

➡कुशीनगर – ठग गैंग के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 अभियुक्तों को लगी गोली व दो अन्य गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर करते थे लोगों से लाखों की ठगी, 38 ATM कार्ड, तमंचा और कैश पुलिस को बरामद, तमकुहीराज के गाजीपुर बाल्टी बाबा क्षेत्र का मामला

➡गोंडा – चुनाव बाद शुरू हुआ तबादलों का दौर, आधी रात एसपी ने बदले 7 इंस्पेक्टर, 4 दारोगा, तरबगंज शमशेर, इटियाथोक से विवेक को हटाया, खोड़ारे SSI दुर्गविजय अब से तरबगंज के SHO, परसपुर से प्रदीप शुक्ला को भेजा इटियाथोक, धानेपुर से कौड़िया भेजे गए वेद प्रकाश शुक्ला

➡गाजियाबाद – घरेलू कलह में युवक ने पिया तेजाब, दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत, थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के पप्पू कॉलोनी का मामला

➡दिल्ली – केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल आज संभालेंगे कार्यभार, ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास मंत्री हैं खट्टर, सुबह 10.30 बजे ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे

➡दिल्ली – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पदभार ग्रहण किया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी पदभार ग्रहण किया, सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी हैं अश्विनी वैष्णव


Related Articles

Back to top button