Election UpdatesGONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : गोंडा में 54 प्रतिशत व कैसरगंज में 56 प्रतिशत हुआ मतदान

गोण्डा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत गोण्डा में 54 प्रतिशत व लोकसभा कैसरगंज क्षेत्र में 56 प्रतिशत मतदान हुआ।बताते चलें कि शत प्रतिशत मतदान कराने के लिये जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास किए । लेकिन मतदाताओं पर इसका कितना असर पड़ा इसका रुझान आपके सामने है।

डीएम के प्रयास के बाद मात्र गोण्डा लोकसभा सीट पर 54 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया तथा कैसरगंज सीट पर 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया । प्रशासन के पहल में कोई कमी थी या फिर पार्टी द्वारा चुने गए प्रत्याशियों को लेकर वोट प्रतिशत में गिरावट रही। नाम न् छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने कहा कि सरकार को शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर कुछ सख्त रुख का अख्तियार करना चाहिये। सख्त रुख के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जो लोग मतदान करने मतदान केंद्र पर जाना एक मुसीबत समझते है उन सभी लोगों के रिकार्ड को देखते हुये उन सभी मतदाताओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए, चाहे वह किसान सम्मान निधि हो या फिर निःशुल्क राशन,शिक्षा क्षेत्र में स्कालरशिप,स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान कॉर्ड के तहत स्वास्थ्य बीमा,उज्वला गैस योजना सहित अन्य योजनाओं पर पाबंदी लगाते हुये वंचित कर देना चाहिये। एक व्यक्ति ने कहा कि सुविधाएं सभी चाहिए मतदान नही करना चाहते। सरकार को इस पर विशेष कानून बनाना चाहिए जिससे 99 प्रतिशत मतदान हो सके ।

Related Articles

Back to top button