उत्तरप्रदेश
Trending

गोंडा : साधन सहकारी समितियों व इफको सेवा केन्द्रों पर डी ए पी उपलब्ध कराने के लिए की गई मांग

परसपुर गोंडा : इस समय गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को डी ए पी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इफको सेवा केन्द्रों सहित साधन सहकारी समितियों में डी ए पी उपलब्ध नहीं है। वहीं प्राइवेट दुकानों से किसानों को मजबूरन डी ए पी खरीदनी पड़ रही है। उर्वरक विक्रेताओं द्वारा डी ए पी के साथ अन्य उर्वरक एवं बीज लेने के लिए किसानो को बाध्य किया जा रहा हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डी एन सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से साधन सहकारी समितियों व इफको सेवा केन्द्रों पर डी ए पी उपलब्ध कराने की मांग किया है। डी एन सिंह ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि अगर इफको सेवा केन्द्रों पर व साधन सहकारी समितियों पर डी ए पी उपलब्ध हो जाती है तो किसानों को अधिक दामों पर बाजार से डी ए पी खरीदनी नहीं पड़ेगी और किसानों की समय से बुवाई भी हो जायेगी।

Related Articles

Back to top button