पसका ( परसपुर ) : मूसलाधार बारिश के कारण पसका में बने सरयू पुल का अप्रोच धंस गया है। इस पुल के जरिए बाराबंकी जनपद के कई गांव जुड़ते हैं। अगर संबंधित विभाग ने समय रहते मामले को संज्ञान में नहीं लिया, तो लाखों लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा।
विकास खण्ड परसपुर के सूकर खेत पसका में सरयू नदी पर बने इस पुल को जोड़ने वाले अप्रोच की मिट्टी मूसलाधार बारिश के चलते कटकर बह गई है, जिससे दरार आ गई है। इस पुल के रास्ते से पसका, चन्दापुर, किटौली, उल्टहवा माझा सहित बाराबंकी जिले के कई गांवों का आवागमन होता है।
लोगों के अनुसार, लगभग डेढ़ लाख की आबादी का यह एकमात्र आवागमन का मार्ग है। सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का इसी रास्ते से प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो इस क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
संबंधित विभाग को जल्द से जल्द इस अप्रोच की मरम्मत करानी चाहिए ताकि जनजीवन प्रभावित न हो।