गोंडा : जमीन पर कूड़ा फेंकने से विवाद, तीन भाइयों समेत कई की पिटाई

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम भौरीगंज में जमीन पर कूड़ा करकट फेंकने को लेकर विवाद हो गया। विरोध करने पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। श्री शिव शंकर गुप्ता पुत्र पारस नाथ गुप्ता निवासी ग्राम भौरीगंज ने बताया कि गांव के वकील पुत्र बकरीदी, शकील पुत्र वकील, अजील पुत्र वकील और अकील पुत्र वकील ने उसकी जमीन पर कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया। जब उसके चचेरे भाई पिंटू गुप्ता पुत्र बुधीलाल ने मना किया, तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर बचाव करने आए रिंकू गुप्ता और रविन्द्र गुप्ता को भी पीटा गया। साथ ही, उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच की जा रही है ।