
वि खण्ड नवाबगंज ग्राम पंचायत सिरसा में आज दिनांक 26/07/2024 को संचारी रोग अभियान नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया किया गया जिसमें राजकीय कृषि रक्षा इकाई नबाब गंज प्रभारी प्रवीण कुमार और बीटीएम वीरेंद्र कुमार यादव के जन समूह जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें चूहा छछुंदर से होने वाली बीमारी बचाव पर बृहद चर्चा करते हुए जानकारी दी गयी जिसमें माता प्रसाद सफाई कर्मी आशा बहू सुनीता और बांका प्रसाद,अशोक कुमार दिनेश, कार्तिक कृष्ण कुमार, अनुज कुमार आदि लोग मौजूद रहे