
अयोध्या।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पहुंचकर दर्शन पूजन किया।हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन पूजन किया उसके उपरांत राम मंदिर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया।इसके अलावा राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ का निरीक्षण किया
सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 व 112 का निरीक्षण करने के बाद मणिराम छावनी में महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात किया अशर्फी भवन में राम भवन का लोकार्पण किया इस दौरान शासन और प्रशासन के अधिकारी मुख्यमंत्री को विकास कार्यों से रूबरू कराते रहे।