
परसपुर (गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहुवन मदार माझा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी सहित गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है । पहले पक्ष के रंजीत यादव ने बताया कि विपक्षी रामकुमार, सन्तकुमार, पप्पूलाल, राजेन्द्र, अयोध्या व एक अज्ञात व्यक्ति उनके खेत में जबरन घुस आए और उनके पिता रक्षाराम को गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से दाहिने पैर पर वार कर दिया। इसके बाद उनके सिर पर भी हमला किया जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे वादी उनके भाई अरविन्द चचेरे भाई अखिलेश और दादा राजाराम को भी विपक्षियों ने मारपीट कर घायल किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
वहीं दूसरे पक्ष के रामकुमार यादव ने आरोप लगाया कि विपक्षी रंजीत यादव, अरविन्द यादव, अखिलेश यादव, राजाराम यादव और रक्षाराम यादव उनकी जमीन पर कब्जा करने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए रंजीत ने फरसे से और अरविन्द ने भाले से हमला कर दिया अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट की। हमले में उनके चचेरे भाई राजेन्द्र को सिर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए। बीच-बचाव में आए रामकुमार, सन्तकुमार, श्रीपाल और देवेंद्र को भी मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कुल 11 आरोपितों के विरुद्ध धमकी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।