WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………13.09.22

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………13.09.22

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर दौरा,13-14 सितंबर को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे CM,10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित होंगे सीएम योगी,आज हवन,भंडारे के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी.

➡लखनऊ- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने दिए निर्देश,महाकुंभ से पहले गंगा की होगी सफाई-स्वतंत्रदेव,गंगा की अविरलता,निर्मलता के लिए दिए निर्देश,विभागीय अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की,जलशक्ति मंत्री ने हर घर जल योजना की समीक्षा की,दिसंबर तक बुंदेलखंड को हर घर नल बनाना है-स्वतंत्र.

➡लखनऊ- 13-14 सितंबर को 2 जिलों के दौरे पर PWD मंत्री,मंत्री जितिन प्रसाद का रायबरेली, उन्नाव दौरा,4.30 बजे रायबरेली पहुंचेंगे मंत्री जितिन प्रसाद,विचार परिवार के सदस्यों के करेंगे भेंट वार्ता,5 बजे PWD निरीक्षण भवन पहुंचेंगे जितिन प्रसाद.

➡लखनऊ- मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का उन्नाव दौरा आज,4 बजे बेहटा मुजावर बांगरमऊ पहुंचेंगे स्वतंत्रदेव,दंगल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे स्वतंत्रदेव,4.40 बजे गेस्टहाउस बांगरमऊ पहुंचेंगे मंत्री स्वतंत्रदेव.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज करेंगे बैठक,लखनऊ पार्टी कार्यालय में भूपेंद्र चौधरी करेंगे बैठक,7 मोर्चों के भाजपा पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे,प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद किसान मोर्चा की बैठक,दोपहर 2.30 बजे होगी यूपी BJP किसान मोर्चा की बैठक.

➡उन्नाव- डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,अस्पताल के NRC कक्ष, SNCU कक्ष का किया निरीक्षण,SNCU में भुगतान को नियमित करने का दिया निर्देश,डॉक्यूमेंटेशन दुरुस्त करने,मंथली ऑडिट के दिए निर्देश,इमरजेंसी, डॉक्टर उपस्थित और वार्ड का किया निरीक्षण,डीएम ने मरीजों,तीमारदारों से स्वास्थ्य सुविधाओं को जाना.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी के पदाधिकारियों की आज होगी बैठक,बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज होगी अहम बैठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक,प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह बैठक में शामिल होंगे,प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद,निकाय चुनाव और MLC चुनाव पर बैठक में चर्चा.

➡लखनऊ- केजीएमयू के लारी ईको फ्री चेकअप में लगेगा अब शुल्क,निशुल्क सुविधा खत्म अब 350 रुपये जांच का लगेगा शुल्क,अभी तक मरीजों को ईको जांच का नहीं लगता था कोई शुल्क,KGMU की कार्य परिषद बैठक में कराया था पास अब होगा लागू,लारी में ओपीडी के अलावा 50 से ज्यादा मरीज आते हैं,ईको जांच के बाद ही मरीज को भर्ती करने न करने का होता है फैसला.

➡बाराबंकी- कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग,डायरेक्ट स्टार्ट करने का कर रहे थे प्रयास,कार सवार लोगों ने भागकर बचाई जान,पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना,नगर कोतवाली के घंटाघर के पास की घटना.

➡रायबरेली- बिजली व्यवस्था की भाजपा विधायक ने खोली पोली,गांव में 18 शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे आपूर्ति पर उठाए सवाल,मुख्य अभियंता बिजली विभाग को विधायक ने लिखा पत्र,सलोन विधानसभा के बीजेपी विधायक है अशोक कोरी.

➡रायबरेली- सीएचसी प्रशासन की लापरवाही से कुत्तों का जामवाड़ा,अस्पताल परिसर में कुत्तों के जामवाड़े पर प्रशासन मौन,सरेनी सीएचसी परिसर में कुत्तों का जामवाड़ा

➡शामली- शामली में भाकियू का चक्का जाम आज,तहसील के पास रोड जाम करेंगे किसान,राकेश टिकैत रोड जाम कर पंचायत करेंगे,बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन होंगा,किसान यूनियन के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे.

➡बरेली- 2 दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव,कबाड़ बिनने का काम करता था मृतक युवक,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बरादरी क्षेत्र के सतीपुर चौराहे के पास की घटना.

➡महोबा- विवादित बोर्ड को नगर पालिका प्रशासन ने उखाड़ा,विशेष समुदाय ने लक्ष्मी मंदिर के पास लगाया था बोर्ड,शहर कोतवाली क्षेत्र के बंधान वार्ड का मामला.

➡रुद्रपुर- लोगों को सिखाया जाएगा भेड़ और बकरी पालन के गुर,कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति मनमोहन ने चार्ज संभाला,विवि में कार्यभार ग्रहण करने पर मुझे गर्व हो रहा-कुलपति,इसके लिए उत्तराखंड राज्यपाल,सीएम का आभार-कुलपति,अपने संसाधनों से आय अर्जित करने के आदेश दिए हैं,संसाधन तब होंगे, जब परियोजनाएं विवि में आएंगी-कुलपति,ICAR के सहयोग से परियोजनाओं लाया जाएगा-कुलपति,अनुबंध पंत विवि,NDRI करनाल के बीच किया जा रहा-कुलपति,’डेढ़ करोड़ की सहायता से भैंस के क्लोन पर कार्य किया जाएगा’,’फर्टिलाइजर युक्त,प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा’.

➡रूड़की- IIT रुड़की के प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,कुर्सी पर पड़ा मिला प्रोफेसर शव, फ्लैट से आ रही थी दुर्गध,पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.


Related Articles

Back to top button