
➡️बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला.. सम्राट चौधरी को चुना गया विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा बने विधायक दल के उपनेता
➡️ बिहार में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके दी अग्रिम बधाई।
➡️नीतीश कुमार के पाला बदलने की पहले से थी जानकारी: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
➡️ बाराबंकी – पुलिस लाइन में 5 कुत्तों ने दो साल के बच्चे को बुरी तरह नोंच डाला. जिसके बाद बच्चे के पिता और कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया. फिर बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बच्चे को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसका इलाज जारी है।
➡️ नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही पटना में नीतीश कुमार के साथ में पीएम मोदी के पोस्टर लग गए हैं. पोस्टर में लिखा है, ‘नीतीश सबके हैं, कोटि-कोटि बधाई…’
➡️ गोरखपुर में सीएम योगी ने बांटे कंबल,सफाई मित्रों को भी सम्मानित करेंगे सीएम योगी
➡️ नीतीश जी बीजेपी के साथ रहकर जातीय जनगणना नहीं करवा सकते थे। बड़ी संख्या में नौकरी भी नहीं दे सकते थे इसलिए शायद आरजेडी के साथ आए।
लेकिन उन्हें लगा कि आरजेडी के साथ रहकर वह लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते इसलिए फिर से बीजेपी के साथ जा रहे। नीतीश जी को दोबारा जब भी ऐतिहासिक काम करना होगा वह फिर से बीजेपी से अलग हो जाएंगे।