उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

गरीब असहाय वृद्धजनों एवं विकलांग व्यक्तियों को कम्बल वितरण का हुआ आयोजन

निर्मल दुबे शेखर न्यूज़ मिर्जापुर

मीरजापुर। आज दिनांक 13 जनवरी को नगर के नटवा नई बस्ती पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडलीय कमांडेंट सुधाकराचार्य पाण्डेय एवं विशिष्ठ अतिथि यातायत प्रभारी संजय राय जी रहें। मंडलीय कमांडेंट एवं यातायत प्रभारी को पुष्प गुच्छ देकर पत्रकार तौसीफ अहमद द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सुधाकराचार्य ने कहा कि अगर आप वास्तव में खुश रहना चाहते है तो दूसरों की मदद करने के लिए आगे आना होगा। सनातन धर्म में कहा गया है कि सुख दिने सुख होत है दुःख दिने दुःख होय। रामराज की कल्पना को सेवा, सत्कार और समर्पण के भाव से ही साकार किया जा सकता हैं।

उन्होंने कहा कि आपदा विपदा में ही जान देने की बात करने वालों की पहचान प्रकृति कराती हैं। मानव होने के नाते हम सब का कर्तव्य हैं,

अपने आस पास के लोगों का ध्यान रखें। दूसरों की किसी भी प्रकार से मदद करने का मौका भगवान सबको नही देता। वह तो मानव को माध्यम बनाता है।

मानव जीवन में तन, मन और धन की सार्थकता जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने पर ही हैं। कहा कि अपने पड़ोसी, गाँव और मोहल्ले की सेवा करके ही रामराज्य की कल्पना को साकार किया जा सकता हैं।


यातायत प्रभारी ने कहा कि गरीबों की मदद करने के लिए संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए, उनके द्वारा इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा किया गया।


कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से अनीश अहमद, बसन्त कुमार गुप्ता, तारीक अनवर, मोहम्मद हाशिम, गुड्डू खान, सारिका दुबे, एवं अन्य लोग मौजुद रहें।

Related Articles

Back to top button