अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

सनबीम स्कूल प्रकरण में आज हो सकता है घटना का पटाक्षेप, दिल्ली से पकड़कर नाबालिग लड़के को पुलिस लायी अयोध्या


♦️ सनबीम स्कूल प्रकरण

आज हो सकता है घटना का पटाक्षेप, दिल्ली से पकड़कर नाबालिग लड़के को पुलिस लायी अयोध्या

♦️एक नाबालिग सरदार लड़के का नाम आने के बाद छात्रा की मौत के मामले की कड़ियां धीरे-धीरे खुलनी शुरू हो चुकी है।

♦️ स्कूल प्रशासन ने अपने ही विद्यालय के नाबालिग छात्र और उसकी शिक्षिका मां के साथ ही विद्यालय की साख को बचाने के लिए झूले वाली कहानी गढ़ी थी।

♦️ छात्र की मां भी सनबीम की ही शिक्षिका हैं।

♦️हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है।

♦️ एसआईटी की जांच भी पूरी ही हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि मामले में जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए शुक्रवार की रात एक बजे तक आईजी ऑफिस में मीटिंग चलती रही।

♦️ गुरु ने दावा किया है आज रविवार को 2से 3बजे तक इस घटना का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि नगर कोतवाली क्षेत्र के चाणक्यपुरी निवासी इस लड़के की मृत छात्रा से व्हाट्सअप चैट पुलिस के हाथ लगी थी। शहर के बड़े फल आढ़ती के परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस छात्र को दिल्ली से उसकी नानी के घर से उठाया है।

♦️ घटना के बाद मां अपने बेटे के साथ दिल्ली स्थित मायके चली गई थी।

♦️ एसआईटी की जांच में सामने आया है कि मृतक छात्रा के जब्त किए गए मोबाइल पर इसी लड़के की चैटिंग थी।

Related Articles

Back to top button