रूदौली अयोध्या भ्रष्टाचार ,महंगाई व बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर सत्ता में आयी केंद्र की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुई है।उक्त विचार जिला कांग्रेस के महासचिव व रूदौली विधान सभा के प्रभारी विजय पांडेय ने रूदौली ब्लाक के हलीम नगर व शुजागंज बाजार में न्याय पंचायत अध्यक्ष नदीम खान द्वारा बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर आयोजित चौपाल में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आयी है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है।महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नही है।श्री पांडेय ने कहा कि युवाओं के लिये इस सरकार ने रोजगार के अवसर छीन लिये है युवा दर दर की ठोकरें खा रहा है।विजय पांडेय ने बताया कि आगामी 4 सितम्बर को दिल्ली में बढ़ती महंगाई के विरोध में होने वाली रैली में लोगों से चलने का आह्वान किया।इस अवसर पर जमाल,मुबीन,साहबान,शिवराम,ताहीर, अहमद,रहमान खाँ, सफीक,राम लोचन आदि लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close