WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

ग्राम प्रधान की शिकायत पर चला प्रशासन का बुलडोजर।

अमानीगंज।
मिल्कीपुर तहसील के अटेसर ग्राम पंचायत के रेवली गांव में स्थित नवीन परती की गाटा संख्या 442 मे किए गए अवैध निर्माण पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजस्व विभाग के कर्मचारी और पुलिस के लोग मौजूद रहे शांति भंग की आशंका में एक पक्ष के 5 लोगों को प्रशासन अपने साथ लेकर गया है जबकि दूसरे पक्ष से प्रधान प्रतिनिधि विजय शुक्ला का भी शांति भंग में चालान किया गया है मजेदार बात यह है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर नवीन परती और खाद गड्ढे के साथ खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई!

अटेसर ग्राम पंचायत की प्रधान गुरुदेइ ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि गांव के रहने वाले रामनाथ पुत्र राम दुलारे व महेश कुमार धर्मेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार पुत्र राम नाथ नवीन परती के खाते 442 पर जबरन निर्माण कर रहे हैं वहीं दूसरे पक्ष के रामनाथ पुत्र राम दुलारे ने जिला अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार शुक्ला के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि विजय कुमार शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत में खाद गड्ढे के साथ खलिहान की जमीन में अवैध निर्माण करवाकर मकान बनवा लिया गया है और इसके बाद भी नवीन परती की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है दोनों पक्षों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने विगत सप्ताह राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की टीम भेजकर मामले की जांच करवाई जिसमें अवैध कब्जे की पुष्टि की गई उसी के मद्देनजर आज जहां राम नाथ पुत्र राम दुलारे का छप्पर और बाउंड्री वाल जेसीबी के द्वारा गिरा दिया गया वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय शुक्ला के द्वारा नवीन परती के खाते में बनाई गई ईंट की नीव को उखाड़ दिया गया।
संपूर्ण कार्रवाई में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर मौजूद रहे रामनाथ पुत्र रामदुलारे का इस पूरे मामले में कहना था कि उनके द्वारा की गई शिकायत पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है हमारे निर्माणाधीन मकान का हमें 443 गाटे मे पट्टा मिला हुआ था और हमने पट्टे की जमीन पर अपना निर्माण किया है उसके बगल में नवीन परती के खाते में पूर्ण रूप से विजय शुक्ला ने कब्जा कर रखा है और उसके कुछ अंश पर हमने भी दीवाल बनाई थी जबकि पट्टे की जमीन पर गांव सभा द्वारा सार्वजनिक रास्ता निकाल कर उस जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है उनका यह भी कहना था कि प्रशासन की कार्रवाई एकपक्षीय है विजय शुक्ला के द्वारा खलिहान और खाद गड्ढे की आरक्षित जमीन पर किए गए निर्माण को ना तो हटाया गया और न ही उस पर अब तक कोई कार्रवाई की गई है।
सबसे मजेदार बात यह कि जिस 443 नवीन परती की शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने स्वयं की थी उस पर उनका सबसे अधिक कबजा मौके पर मौजूद मिला और वह भी कार्रवाई की जद में आ गए पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि एक पक्ष से 5 तथा दूसरे पक्ष से 2 लोगों को शांति भंग की आशंका में भेजा गया है।
इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जयसवाल से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ रहा

Related Articles

Back to top button