मिर्जापुर
गोली लगने से बिहार निवासी युवक अभिजीत सिंह घायल, सिरसी बांध का ठेका लेने आये थे तीन ठेकेदार, सदिग्ध परिस्थियों चली गोली, गोली सीने को चीरते हुए कंधे के पीछे से निकली बाहर,गोली लगने के बाद निजी वाहन से इलाज कराने पहुंचे मंडलीय चिकित्सालय,डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी किया रेफर, मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र का मामला।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर