अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

आज रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें………25.12.2024

➡लखनऊ-18 आईएएस अफसर सचिव पद पर प्रमोट, 2009 बैच के 18 IAS अफसरों की प्रमोशन लिस्ट जारी, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार सचिव पद पर प्रमोट, रुपेश कुमार, अनुज कुमार झा सचिव पद पर प्रमोट,  माला श्रीवास्तव,नितिन बंसल सचिव पद पर प्रमोट, मासूम अली सरवर,विजय किरन आनंद सचिव बने, भानु चंद्र गोस्वामी,प्रकाश बिन्दु सचिव पद पर प्रमोट, एस राजलिंगम,विवेक,भूपेंद्र एस चौधरी भी सचिव बने, वैभव श्रीवास्तव,अजीत कुमार,संगीता सिंह सचिव बनीं, प्रमोद कुमार उपाध्याय,जगदीश,इंद्रविक्रम सिंह सचिव बने

➡लखनऊ-चोरी हुए मोबाइल मालिकों को मिले वापस, GRP ने मोबाइल वापस मालिकों को लौटाए, 12 लाख से ज्यादा के मोबाइल लौटाए गए, ट्रेन में चोरी 70 मोबाइल वापस लौटाए गए, GRP थाने चारबाग बुलाकर लौटाए मोबाइल

➡लखनऊ-सचिव स्तर के 7 आईएएस प्रमुख सचिव बने, सचिव से प्रमुख सचिव बने IAS की प्रमोशन की सूची जारी, 2000 बैच के 7 IAS प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट, सौरभ बाबू, मनीष चौहान प्रमुख सचिव बने, रंजन कुमार,अनुराग यादव प्रमुख सचिव बने, रणवीर प्रसाद,अमित गुप्ता,दीपक अग्रवाल प्रमुख सचिव बने, के.धनलक्ष्मी का प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन रुका, जांच के चलते के.धनलक्ष्मी को प्रमोशन नहीं मिला

➡लखनऊ-वन विभाग को भनक नहीं लगी,शेर ने किया शिकार, खूंखार शेर ने जंगली सूअर का किया शिकार, नीलगाय और सांड के बाद सूअर का हुआ शिकार, जहां सांड को मारा था वही पर सूअर का शिकार,  तालाब में शेर ने पानी पिया,पंजों के मिले निशान
20 गांव के लोग शेर की दहशत में घर में हुए कैद, 24 दिनों से वन विभाग की सभी कोशिश नाकाम, मलिहाबाद-काकोरी बॉर्डर पर शेर की दहशत बरकरार

➡फिरोजाबाद-फिरोजाबाद की सोनम यादव मलेशिया में दिखाएंगी दमखम, सोनम यादव टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए हुई चयनित, बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने टीम की घोषणा की , ICC अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप टीम में सोनम यादव शामिल

➡प्रयागराज -BJP मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा से बदसलूकी मामला, पुलिसकर्मियों पर लगा आरोप,बीजेपी नेता धरने पर बैठे, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बाद धरना समाप्त, DCP ने दोषी पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया,  मेयर गणेश केसरवानी,नगर अध्यक्ष धरने पर बैठे थे

➡अयोध्या-हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन के दौरान यात्री की पिटाई, फूल माला विक्रेता पर युवक की पिटाई का आरोप, वाद विवाद के पश्चात मारपीट में बदल गया विवाद,  फूल विक्रेता ने की पिटाई, श्रद्धालु का फटा सिर, बदायूं के रहने वाला है श्रद्धालु राजन माहेश्वरी, थाना राम जन्मभूमि के हनुमानगढ़ी मंदिर का मामला

➡वाराणसी-कार की टक्कर से व्यक्ति की दर्दनाक मौत,  आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, कार क्षतिग्रस्त, पथराव में कई पुलिसकर्मी हुए घायल, घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी,जांच में जुटे , ग्रामीणों ने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग किया जाम, चौबेपुर में व्यक्ति की मृत्यु के बाद जनता उग्र, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची,संभाला मोर्चा, वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली -महिला सम्मान योजना के तहत सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन, आप पार्टी करा रही महिला सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन , केवल आज ही करीब 10 लाख महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, अबतक 22 लाख महिलाएं योजना में रजिस्ट्रेशन करा चुकी

➡दिल्ली-बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा द्वारा कैश बांटने का मामला, नई दिल्ली के एक शख़्स ने पुलिस से शिकायत की, प्रवेश वर्मा पर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप, बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत कराई दर्ज

Related Articles

Back to top button