गोंडा : परसपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, भव्य झांकियां और धार्मिक अनुष्ठानों से गूंजा क्षेत्र
परसपुर, गोण्डा: परसपुर कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर क्षेत्रभर के विभिन्न स्थानों पर भव्य झांकियों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीकृष्ण के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का चित्रण किया गया। पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, धार्मिक अनुष्ठानों और भंडारों की धूम रही।
परसपुर के राजमंदिर, पुलिस थाना, शंकर मंदिर धर्मशाला, भौरीगंज मार्ग, श्रीराम जानकी मंदिर, कटरा भवानी मंदिर, हनुमान गढ़ी, गूंगी भवानी मंदिर राजपुर, श्रीब्रह्मदेव स्थान राजपुर, आटा, पूरे धिरजा, राजा टोला, डिग्री कॉलेज, और बालपुर मार्ग सहित कई स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह देवालयों और मंदिरों को झिलमिलाती रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
रात 12 बजे गूंज उठा परसपुर, श्रीकृष्ण के जन्म की बधाइयों से सराबोर हुआ वातावरण
सोमवार की मध्यरात्रि जैसे ही घड़ी में बारह बजे, सम्पूर्ण परसपुर क्षेत्र पटाखों की गूंज, घंटे-घड़ियाल, और भक्तिमय जयकारों से गूंजायमान हो उठा। हर तरफ “नन्द के आनन्द भयो, नन्द के घर बाजयो बधाई” जैसे सोहर गीतों की गूंज रही, जिसने पूरे क्षेत्र को एक अद्वितीय उत्सव के माहौल में डूबा दिया।
राजमंदिर में कुंवर विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में हुआ भव्य आयोजन
परसपुर रियासत के राजमंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी कुंवर विजय बहादुर सिंह (बच्चा साहब) के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। जन्मोत्सव के दौरान लड्डू गोपाल को सुंदर झूले में बिठाकर पूजा-अर्चना की गई, और आरती के बाद विशाल प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। राजमंदिर के अलावा, अन्य मंदिरों में भी विशेष सजावट और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां भक्तों की भारी भीड़ जुटी।
इस प्रकार, परसपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
भक्तिमय जयकारों से गूंजा परसपुर
श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही पूरा परसपुर क्षेत्र भक्तिमय जयकारों से सराबोर हो गया। “नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,” “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” और “भये प्रगट कृपाला, दीन दयाला” जैसे भक्ति गीतों की गूंज ने पूरे इलाके को कृष्णमय कर दिया। भक्तों ने इन गीतों के साथ श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद लिया और क्षेत्र में उत्सव का माहौल छा गया।
भव्य आयोजन में क्षेत्रीयजन हुए शामिल
इस पावन अवसर पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, विनय कुमार पाण्डेय, किशोर पासवान, जगतपति त्रिपाठी, तेजबहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, अजय शुक्ला, और पदुम नरायन मिश्रा सहित अन्य तमाम पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया, जिससे इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया।
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर पूरे परसपुर क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा, जिससे यह पर्व सभी के लिए यादगार बन गया।