उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 28.12.2024

➡दिल्ली-सीएम योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, अमित शाह से सीएम योगी ने मुलाकात की, अमित शाह को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया, अमित शाह के आवास पर सीएम ने की मुलाकात

➡दिल्ली-मुख्यमंत्री योगी से वीके सिंह ने की मुलाकात, यूपी सदन में पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने की मुलाकात, वीके सिंह को मिजोरम का बनाया गया है राज्यपाल

➡दिल्ली-सीएम योगी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके आवास पर की मुलाकात, महाकुंभ को लेकर रामनाथ कोविंद को किया आमंत्रित

➡लखनऊ-मंडलायुक्त रोशन जैकब सदर तहसील क्षेत्र पहुंची, लोनापुर ग्राम सभा और लौलाई ग्राम का दौरा किया , अवैध कब्जों को मुक्त कराने का जायजा लेने पहुंची, प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक मिश्रा ने किया अवैध कब्जा , प्रॉपर्टी डीलर पर केस दर्ज करने के निर्देश दिये
लोनापुर ग्राम में सरकारी भूमि पर किया अवैध कब्जा, ग्राम सभा लौलाई के सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, प्रोपराइटर मथुरेश श्रीवास्तव पर कब्जे का आरोप, मंडलायुक्त ने मथुरेश श्रीवास्तव पर FIR के दिये निर्देश

➡लखनऊ-पलासियो मॉल के कर्मचारियों और युवकों में विवाद, पलासियो मॉल के बाहर फायरिंग,मारपीट से हड़कंप, बर्थडे सेलिब्रेट करने आए युवकों से हुआ था विवाद, मॉल के बाहर तैनात गार्डों से विवाद के बाद मारपीट,फायरिंग, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, फायरिंग करते वीडियो हुआ वायरल , सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की घटना

➡लखनऊ-वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग की कई उपलब्धियां, एम्स की तर्ज पर विकसित होगा पीजीआई, खुलेंगे नए विभाग, डिप्टी सीएम की पहल पर शुरु हुआ काम, अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

➡लखनऊ-पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, अजय राय ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई

➡लखनऊ-दंत रोगियों के इलाज के लिए डेंटल यूनिट की घोषणा, अयोध्या के रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यूनिट, दांतों की सभी तरह की बीमारियों का मुफ्त उपचार होगा, यूनिट स्थापित करने के लिए 5,82,400 रुपये स्वीकृत

➡लखनऊ-चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद-फरोख्त किया जाएगा , खरीद-फरोख्त के लिए 1,51,47,30,350 रुपये की घोषणा, 14 राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए धनराशि, प्रति महाविद्यालय के लिए 10,81,95,025 रुपये आवंटित, 14 महाविद्यालयों के लिए कुल 38,21,14600 रुपये स्वीकृत

➡ललितपुर-महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ललितपुर पहंची खिलाड़ी, 15800 किमी की दूरी तय कर पहुंची साईकिलिस्ट आशा , एमपी की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं साईकिलिस्ट आशा मालवीय , शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने कारगिल गई थीं आशा, घर वापस लौटते समय जनपद पहुंचने पर हुआ सम्मान, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का अपील की

➡नोएडा -दिल्ली-NCR में महाकुंभ, नए साल को लेकर अलर्ट, नोएडा-दिल्ली के बीच सभी बॉर्डर्स की सुरक्षा बढ़ी, सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर खुद कर रहे चेकिंग , सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है, भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई
कुंभ को लेकर 2 महीने तक स्टेट बॉर्डर की चेकिंग के आदेश , यूपी से लगे राज्यों के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के थे आदेश

➡अयोध्या-अयोध्या में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की घोषणा, 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बस, श्रद्धालु डबल डेकर बस से अयोध्या भ्रमण कर सकेंगे, कुंभ को लेकर अयोध्या में भी लगाई जाएंगी अतिरिक्त बसें, एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में भी बनेगा बस अड्डा

➡रायबरेली-एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे मुख्य सचिव , मुख्य सचिव ने रायबरेली-प्रयागराज मार्ग का किया निरीक्षण, मार्ग पर चले रहे कार्य की जानी जमीनी हकीकत, कार्यदाई संस्था को जल्द कार्य पूरा करने के दिये निर्देश, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने के दिए निर्देश, महाकुम्भ को लेकर अलर्ट दिख रहे आलाधिकारी, 1057 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण कार्य, एक सप्ताह में निर्माण कार्य पूर्ण होने के जताए संकेत, मुख्य सचिव के साथ डीएम और एसपी रहे मौजूद

➡प्रयागराज-शंकरगढ़ में तेंदुए ने किया हमला, चार लोग घायल, ड्रोन से वन विभाग, पुलिस टीम चला रही सर्च ऑपरेशन, 2 लोगों के सिर, 1 के हाथ, 1 के पैर पर किया हमला, गांव के अंदर लोग लाठी-डंडे लेकर तेंदुए को ढूंढ रहे, ऑपरेशन में वन कर्मी सतीश वर्मा पर भी किया हमला, सर्च के दौरान 1 तेंदुआ खेत में छिपा था- वन विभाग

➡ललितपुर-उप निदेशक कृषि पर अश्लील हरकत के केस का मामला , बंसत कुमार दुबे पर महिलाकर्मी से अश्लील हरकत का आरोप, कृषि विभाग के उप निदेशक के पक्ष में खड़ा हुआ विभाग, कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र देखर निष्पक्ष जांच की मांग की, ललितपुर CDO अनिल कुमार पांडे द्वारा जांच समिति गठित

➡बरेली-ADG जोन रमित शर्मा ने जोन में चलाया ऑपरेशन त्रिनेत्र, 27 दिसम्बर से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा अभियान, जोन में जनसहयोग से लगाये जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, जिले में ब्लैक स्पॉट को भी किया जाएगा चिन्हित

➡फर्रुखाबाद-माधौपुर में कब्जा मुक्त कराया गया शिवालय, ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा किया था शिवालय , सैकड़ों साल पुराने शिवालय में भूसा और कंडे भरे, महंत ईश्वर दास ने खाली कराया मंदिर, हिन्दू महासभा के पदाधिकारी साथ में रहे मौजूद , कल महंत ईश्वर दास,हिन्दू महासभा करेगी जलाभिषेक, गंगा किनारे माधौपुर में है 12 से अधिक शिवालय , पुलिस,एलआईयू समेत राजस्व की टीम कर रही जांच, मऊदरवाजा क्षेत्र के माधोपुर गांव का मामला

➡दिल्ली-कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा , पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ न्याय नहीं हुआ-प्रियंका, ‘अंतिम संस्कार के लिए यथोचित स्थान उपलब्ध नहीं किया’, यथोचित स्थान न उपलब्ध कराकर न्याय नहीं किया-राहुल, सरकार ने सिख समुदाय के साथ न्याय नहीं किया-राहुल

➡दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान किया-राहुल, निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करवाकर अपमान किया, वर्तमान सरकार द्वारा उनका अपमान किया गया है-राहुल, एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे-राहुल गांधी, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना-राहुल गांधी, उनकी नीतियां देश के गरीब,पिछड़े वर्गों का सहारा हैं-राहुल, ‘मनमोहन सिंह सर्वोच्च सम्मान,समाधि स्थल के हकदार हैं’, ‘सरकार को देश के इस महान पुत्र के प्रति आदर दिखाना चाहिए था’

Related Articles

Back to top button