➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये , कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देश , अधिकारियों को बैठक करने के भी निर्देश दिये, अब हर माह होगी समीक्षा बैठक-सीएम योगी , थानेदार से लेकर एडीजी तक की समीक्षा होगी, एक-एक दिन का देना होगा हिसाब-सीएम योगी, जिला स्तर पर साइबर थाने के गठन के दिये निर्देश, थाना स्तर पर साइबर सेल के गठन के दिये निर्देश, हर घटना एक सबक है-सीएम योगी आदित्यनाथ, घटना पर लगाम लगाने को अधिकारी रहें अलर्ट-सीएम, उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगा अभियान , आपराधिक घटनाओं,पेंडिंग मामलों पर चर्चा हो, लापरवाही करने वालों पर एक्शन लिया जाए-सीएम, हर घटना एक सबक होती है, अधिकारी सीख लें , शोहदों के लिए फिर काल बनेगी योगी सरकार, शोहदों पर नकेल कसने के लिए सीएम के निर्देश, दोबारा एंटी रोमियो अभियान चलाने के निर्देश दिये.
➡️लखनऊ- विमोचन कार्यक्रम में अखिलेश यादव हुए शामिल, “दलित एवं पिछड़ों के वोटों से सत्ता” का विमोचन, पूर्व विधायक नीरज मौर्य द्वारा लिखी गई पुस्तक, मैं नीरज मौर्य को बहुत-बहुत बधाई देता हूं-अखिलेश, एक अच्छी किताब लिखने पर बधाई देता हूं-अखिलेश, एक व्यक्ति ने सब खराब कर दिया-अखिलेश यादव , सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, नवरात्रि से पहले हम अपने प्रत्याशी उतारेंगे-अखिलेश, बीजेपी की वीआईपी सीट पर अपने प्रत्याशी उतरेंगे-अखिलेश, अगर हमारे VIP को हराने का प्लान बना रहे हैं तो-अखिलेश , ‘उनके VIP को हराने की रणनीति पहले तैयार कर चुके हैं’
➡️लखनऊ- मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया, BSP सुप्रीमो मायावती ने बैठक में दिशा निर्देश दिया, पार्टी के वरिष्ठ एवं जिम्मेदार लोगों के साथ विचार किया, एनडीए,विपक्ष के इंडिया गठबंधन से दूरी रखें-मायावती, गठबंधनों से दूरी बनाकर अपनी ताकत को मजबूत बनाएं-माया, फेक न्यूज के प्रचार व प्रसार लगातार जारी है-मायावती, सावधानी बरतना हर स्तर पर बहुत जरूरी है-मायावती, SC-ST के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है-माया, ‘OBC समाज के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है’, आरक्षण की व्यवस्था संविधान में की गई है-मायावती , इसको भी निष्क्रिय,निष्प्रभावी बनाने का प्रयास जारी है-माया, जिसके विरुद्ध संघर्ष जारी रखना जरूरी है-मायावती.
➡️लखनऊ- मुख़्तार अंसारी की एक और बेनामी संपत्ति अटैच, लखनऊ के डालीबाग इलाके में संपत्ति अटैच की गई, 1 करोड़ की संपत्ति इनकम टैक्स टीम ने किया सीज, 3200 स्क्वायर फीट से ज्यादा के प्लाट को किया अटैच, प्लांट संख्या 13-C/ 3 को इनकम टैक्स ने सीज किया, मुख्तार के रिश्तेदार तनवीर सहर के नाम पर दर्ज है संपत्ति.
➡️लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बहुजन समाज जिस दल में जाएगा उसकी की जीत होगी, “सच्चाई यही है कि उस दल की सत्ता बन जाती है-अखिलेश, अल्पसंख्यक मुसलमान भाइ हर जगह पीछे हैं-अखिलेश, हर समाज के लोग कह रहे जातीय जनगणना हो-अखिलेश, आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले-अखिलेश यादव
➡️आगरा- अधिकारियों को गुमराह कर अवैध निर्माण जोरों पर, ताज टेलर नाम से खड़ी कर दी गई अवैध बिल्डिंग, रातों रात अवैध तरीके से बनाई गई अवैध बिल्डिंग, बहुमंजिला बिल्डिंग का नहीं ADA से कोई नक्शा पास, फायर विभाग,श्रम विभाग नहीं ली कोई भी अनुमति,अवैध बिल्डिंग पर ADA की हो सकती है कार्रवाई, सीलिंग की कार्रवाई के बाद हो सकता है ध्वस्तीकरण, अवैध निर्माणों पर ADA कर रहा लगातार बड़ी कार्रवाई, कई अवैध निर्माणों पर सीलिंग,ध्वस्तीकरण की हुई कार्रवाई, थाना शाहगंज नरी पुरा ताज टेलर बिल्डिंग का मामला.
➡️सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में युवक को शिकायत करना पड़ा भारी, गांव में हो रहे काम की युवक ने की थी शिकायत , प्रधान प्रतिनिधि ने मां-बहन को दी गाली, साथ ही युवक को दी जान से मारने की धमकी , पीड़ित ने वीडियो वायरल कर जिम्मेदारों से लगाई गुहार , पीड़ित युवक ने डुमरियागंज थाने में दी तहरीर , डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत टड़वा का मामला
➡️गाजीपुर- गाजीपुर में जमीनी विवाद में जमकर चली लाठियां, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, गैर जनपद से आये लोगों पर मारपीट का आरोप, कार से आये दबंगों ने की जमकर मारपीट , 3 पक्षों में जमीन को लेकर चल रहा विवाद- एसपी , दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज- एसपी , बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का मामला.
➡️वाराणसी- वाराणसी में दिनदहाड़े लाखों रुपए की हुई लूट , ई-रिक्शा में बैठी महिला के साथ हुई लूट , बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, महिला से लूट हुए बैग में था 1 लाख 42 हजार, पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस जांच में जुटे, वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड का मामला.
➡️जौनपुर- दुर्गा प्रसाद यादव पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सरकारी जमीनों पर कब्जा करने की पुष्टि, दुर्गा प्रसाद यादव को भू माफिया घोषित किया गया, दुर्गा प्रसाद के लोगों ने पुलिस पर हमला किया था, 10 सहयोगियों को अब तक पुलिस ने किया गिरफ्तार , दुर्गा प्रसाद यादव के अवैध कब्जों को गिराने की तैयारी , गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों में पुलिस टीमें दे रही दबिश.
➡️उन्नाव- शारदा नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, युवक के शव के हाथ-पैर बंधे थे, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सफीपुर के सलीद गांव के पास शारदा नहर का मामला.
➡️कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, बलिया का निवासी बताया जा रहा है मृतक संदीप वर्मा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर गंडक कॉलोनी का मामला.
➡️कन्नौज- शादी कराने का झांसा देकर युवती के ठगी, युवती ने एक महिला पर ठगी का लगाया आरोप, 20 हजार रुपये और सोने की माला हड़पने का आरोप, पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, थाना ठठिया क्षेत्र धीरपुर गांव का मामला
➡️हरदोई- घात लगाए दबंगों ने युवक को मारी गोली, जमीनी बंटवारे को लेकर दबंगों ने मारी गोली, परिजनों युवक को सीएचसी में किया भर्ती, डॉक्टरों ने युवक को रेफर किया जिला अस्पताल, थाना बेनीगंज छेत्र के नयागांव का मामला.
➡️कानपुर देहात – करंट की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, घर के बाहर रखी दुकान में करंट आने से हादसा, ननिहाल में घटना से परिजनों में मचा कोहराम, थाना राजपुर क्षेत्र के खासबरा गांव की घटना.
➡️बदायूं – खेत पर जुताई करते समय किसान की मौत, ट्रैक्टर के हैरो में फंसकर हुई किसान की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , सिविल लाइन थाना के सिकलापुर का मामला.
➡️दिल्ली- हिंदू महासभा अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का बयान, जेएनयू के दीवारों पर लिखे गए विवादित बयान पर बोले, कब्र उनकी खुदेगी जो ऐसे विवादित बयान लिखते हैं, ये जिहादी मानसिकता वाले लोग हैं- चक्रपाणि महाराज, हिंदू के लिए न सरकार काम करती है न कोर्ट-चक्रपाणि
➡️लखनऊ- पेटा इंडिया एनजीओ की छापेमारी से हड़कंप, नक्खास के चिड़िया बाजार में की छापेमारी, चिड़िया बाजार में अवैध रूप से बेंच रहे थे चिड़िया, अवैध चिड़ियों का व्यापार करने वाले पर कार्रवाई , पेटा इंडिया एनजीओ ने जप्त की चिड़ियां, चौक के नक्खास चिड़िया बाजार का मामला.
➡️लखनऊ- बीजेपी पार्षद रामूदास कनौजिया के घर पर हमला, पार्षद के घर पर पथराव के बाद सुतली बम से हमला, बदमाशों ने घर पर सुतली बम से बोला हमला, परिवार के साथ घर पर मौजूद थे पार्षद रामूदास, फैजुल्लागंज चतुर्थ से पार्षद हैं रामूदास कनौजिया, एक हफ्ते पहले भी हो चुकी है पार्षद से मारपीट, मड़ियांव की पुलिस FIR दर्ज की,दबंग फरार हैं.
➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में बैठक शुरू, बसपा कार्यालय में BSP सुप्रीमो मायावती कर रहीं बैठक, मायावती ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक शुरू की, विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता बैठक में मौजूद , बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता भी बैठक में मौजूद.
➡️लखनऊ- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान , आगामी 3 दिनों तक बारिश की संभावना , यूपी के 20 जिलों में बारिश की संभावना , चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी,जौनपुर, संत रविदास नगर,गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया,देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर में बारिश की संभावना, आसपास इलाकों में बारिश होने की संभावना.
➡️सीतापुर- सीएम योगी स्वच्छता अभियान में हुए शामिल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई झाड़ू, स्वच्छता अभियान के तहत लगाई झाड़ू, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम.
➡️सीतापुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान , नैमिषारण्य का विकास करना चाहते हैं-सीएम, केंद्र और राज्य सरकार विकास करना चाहती है-सीएम, कल गांधी जयंती है स्वच्छता अभियान होना है-सीएम, इस लिए मैं इस स्थल को चुना है-सीएम योगी, स्वच्छता अभियान में संत लोग शामिल हों-सीएम, हम सार्वजनिक स्थल को साफ सुथरा कर सकते हैं-सीएम, नैमिषारण्य में बहुत विकास कार्य होना है-सीएम, अभी तो शुरुआत हुई है-सीएम योगी आदित्यनाथ.
➡️सीतापुर- सीएम योगी जनसभा को कर रहे संबोधित, पूज्य बापू को स्वच्छांजिल दी गई – सीएम , नैमिष में स्वच्छता अभियान चला-सीएम योगी , नैमिष त्याग और बलिदान की धरती है-सीएम, पहले तीर्थ स्थलों की उपेक्षा की गई-सीएम, डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा-सीएम, गरीब परिवारों को मकान नहीं दिया गया था-सीएम, स्वच्छता का असर दिख रहा है- सीएम योगी , अब गरीबों को मकान मिल रहा है-सीएम योगी , गरीबों को बीमारी में इलाज मिल रहा है-सीएम, गरीब परिवारों को फ्री राशन दिया जा रहा-सीएम, किसानों को लाभ मिल रहा है- सीएम योगी , 46 लाख से ज्यादा जनधन खाते खोले गए-सीएम.
➡️गाजियाबाद-गाजियाबाद पुलिस की शर्मनाक करतूत का खुलासा, साईं उपवन घूमने आए दो लोगों को किया परेशान, एक लड़की और उसके मंगेतर का परेशान किया गया , दोनों के साथ पुलिस वालों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट किया, शहर के साईं उपवन घूमने आए थी लड़की,उसका मंगेतर, जेल भेजने की धमकी देकर एक हजार रूपये पेटीएम कराया , पुलिस वाले लड़की से अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाते रहे, मंगेतर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा, 10 दिन भटकने के बाद दर्ज की गई एफआईआर , अभी तक आरोपी पुलिस वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई , आरोपी पुलिस वाले एक पुलिस अफसर के खासमखास हैं.
➡️उन्नाव- सिंचाई विभाग शारदा नहर खंड में बड़ा खेल, लोकायुक्त तक पहुंची 8 बिंदुओं पर शिकायत, 2.5 करोड़ रुपये की लूटखसोट की शिकायत, टेंडर देने में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र का प्रयोग- शिकायतकर्ता, जिम्मेदारों ने बिना जांच अनुबन्ध गठित किया- शिकायतकर्ता, ‘पुल पुलिया निर्माण में मानक से अधिक बनाया गया स्टीमेट’, ईंट, गेट, ग्रिल, खिड़की की आपस मे की बंदरबांट- शिकायतकर्ता, सिटी जेल ड्रेन में अधोमानक कार्य करवाया गया- शिकाययकर्ता, एक्सईएन शारदा खंड और विभागीय कर्मियों ने किया खेल.
➡️चित्रकूट- चित्रकूट से इस वक्त की बड़ी खबर , लड़की को अगवा मामले में नया मोड़ , CCTV में पैदल जाती दिखी छात्रा , पुलिस को आत्महत्या की कोशिश का शक, पहले अगवा कर फेंकने की मिली थी सूचना, पुलिस दोनों मामलों में कर रही है जांच.
➡️संभल- घर की वायरिंग में अचानक दौड़ा 11 हजार का करंट, हाई वोल्टेज के करंट की चपेट में आये तीन लोग, एक ग्रामीण की मौत, मां-बेटे की हालत गंभीर, मां-बेटा को किया गया हायर सेंटर रेफर, थाना धनारी क्षेत्र के अकराबाद गांव का मामला.
➡️बदायूं- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश और तीन पुलिसकर्मी घायल, बाइक चोरी गैंग को पकड़ने गई थी पुलिस , पुलिस पर बदमाशों ने से हमला कर की फायरिंग , जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के पैर पर लगी गोली, बदमाशों से एक तमंचा और कारतूस बरामद , चोरी की एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की, घायल बदमाश और पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, उझानी कोतवाली क्षेत्र के ननाखेडे में हुई मुठभेड़.
➡️ग्रेटर नोएडा- घर में घुसकर युवती की हत्या, पत्थर से सर कुचल कर हत्या की वारदात, पत्थर से बुरी तरह कुचलकर की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर, इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर इलाके की घटना.
➡️आगरा – जुए सट्टे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए का अड्डा चलाने वाला होटल शेल्टर सील, लाइसेंस कैंसिल के लिए जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट, होटल मालिक सुमित गौतम भी हुआ है गिरफ्तार, 15 जुआरियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी, मास्टर माइंड कुख्यात संजय कालिया भी हुआ गिरफ्तार, सिकंदरा पुलिस ने की है कार्रवाई.
➡️फर्रुखाबाद – मजदूर का शव मिले से सनसनी, कल शाम घर से गायब था मजदूर, खेत में जमीन पर पड़ा मिला शव, गले में कसा था फांसी का फंदा, सीओ पुलिस के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, कोतवाली कायमगंज के अताईपुर जदीद का मामला.
➡️प्रयागराज- मामूली विवाद में चली गोली पिता-पुत्र घायल, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया SRN हॉस्पिटल, दीवार उठाने के लेकर हुआ था विवाद, ममेरे भाई पर गोली मारने का आरोप, मौके पर ACP सहित पुलिस के आलाधिकारी मौजूद, नवाबगंज इलाके का मामला.
➡️बहराइच – किसानों को घायल करने वाले बाघ का रेस्क्यू, इलाज के दौरान बाघ की हुई मौत, हमले से पहले बाघ का जंगली सुअर से हुआ था संघर्ष, संघर्ष में घायल होने पर खेतों की ओर भागा था बाघ, वन विभाग की टीम ने किया बाघ का रेस्क्यू, 3 डॉक्टरों का पैनल करेगा बाघ के शव का पोस्टमार्टम, कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बर्दिया गांव का मामला.
➡️जौनपुर- धर्मांतरण के अवैध धंधे में लिप्त होने पर कार्रवाई, दुर्गा प्रसाद यादव पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सरकारी जमीनों पर कब्जा करने की पुष्टि, दुर्गा प्रसाद यादव को भू माफिया घोषित किया गया, दुर्गा प्रसाद के लोगों ने पुलिस पर हमला किया था, 10 सहयोगियों को अब तक पुलिस ने किया गिरफ्तार , दुर्गा प्रसाद यादव के अवैध कब्जों को गिराने की तैयारी, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों में पुलिस टीमें दे रही दबिश.
मेरठ – ट्रैक्टर ट्राली और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत, कार सवार दो युवकों की हुई मौत, एक घायल, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रेक्टर ट्रॉली, चालक , थाना मवाना के मेरठ रोड हुआ हादसा.
➡️नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में पहुंचे, हल्द्वानी के शहीद पार्क के पास कार्यक्रम, कचरा मुक्त भारत अभियान की करेंगे शुरुआत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट साथ में मौजूद,केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट समेत कई नेता मौजूद,हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी मौजूद.
➡️दिल्ली- राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल का बयान, पीएम ने यह संकल्प लिया था- राधा मोहनदास, जागरूकता पैदा करने का संकल्प लिया था- राधामोहन, स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करेंगे-राधामोहन, हर घर में शौचालय बनवाया गया है- राधामोहन, देशभर में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए-राधामोहन , शौचालय कागज पर नहीं जमीन पर बनाए गए हैं, 2014 में हमने देश में ओडीएफ घोषित कर दिया.
➡️दिल्ली- अफगानिस्तान ने भारत में बंद किया अपना दूतावास, दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास आज से हुआ बंद , अफगानी दूतावास ने समर्थन नहीं मिलने का दिया हवाला, भारत सरकार से समर्थन नहीं मिलने का दिया हवाला.
➡️दिल्ली- आज देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आह्वान किया है, सभी मंत्रिमंडल देश भर में कार्यक्रम में हो रहे शामिल, बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता भी कार्यक्रम से जुड़ रहे , झंडेवालान में जेपी नड्डा अभियान में शामिल हुए, केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं, वीरेंद्र सचदेवा स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिए है.
➡️दिल्ली- पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान का संदेश दिया , आज देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है-पीएम, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया!-पीएम, फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है-पीएम, केवल स्वच्छता के अलावा फिटनेस,खुशहाली शामिल किया, स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है-पीएम, पीएम ने ट्वीट कर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया.