उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें….* 19.08.2024

➡लखनऊ- SC/ST आरक्षण में उप वर्गीकरण मुद्दे पर भारत बंद,21 अगस्त को बसपा ने भारत बंद की अपील की ,BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट किया ,21 अगस्त को भारत बंद में शामिल हों- सतीश मिश्रा , लोगों को उप वर्गीकरण के बारे में जागरूक करें- सतीश मिश्रा,BSP नेताओं, कार्यकर्ताओं से सतीश मिश्रा ने अपील की ,आकाश आनंद ने भी एक्स पर पोस्ट डालकर अपील की ,21 अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से जवाब देना है- काश, आज हमारी आजादी पर हमला किया जा रहा है – आकाश

➡लखनऊ- बस स्टेशनों पर अव्यवस्था से यात्री परेशान, भीड़ के चलते बस पकड़ने के लिए धक्का मुक्की,UPSRTC ने महिलाओं के लिए आज फ्री यात्रा रखी है , बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में महिला यात्री पहुंच रहीं, बाराबंकी रूट की बसों पर महिलाओं की भारी भीड़, कैसरबाग बस अड्डे का बुरा हाल,जिम्मेदार नदारद

➡लखनऊ- रक्षाबंधन पर समाजवादी कार्यालय पहुंची महिलाएं,अखिलेश यादव को राखी बांधने पहुंचीं महिलाएं , सपा दफ्तर पर सभी धर्मों की महिलाएं पहुंची

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राज्यपाल से मुलाकात की,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ब्रजेश पाठक को राखी बांधी , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गवर्नर को राखी की बधाई दी

➡लखीमपुर- बिना अनुमति हाई हाइट्स के झूलों का संचालन,सीओ SDM की मौखिक अनुमति से बड़े-बड़े झूले चल रहे ,नियमों सुरक्षा मापदंडों को दरकिनार कर मौखिक अनुमति दी , हादसे में जिम्मेदारी तय करने के लिए बस हलफनामा लिया गया,अवैध रूप से डेढ़ दर्जन बड़े छोटे अवैध रूप से झूलों का संचालन , खीरी कस्बे के बीसवां मेले में अवैध रूप से झूलों का संचालन

➡अमेठी – तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, ई-रिक्शा सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल,पुलिस ने ट्रेलर और ई-रिक्शे को कब्जे में लिया , रामगंज थाना क्षेत्र के NH-330 कुरंग के पास हादसा

➡रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत ,खड़ी बाइक में कार ने मारी थी जोरदार टक्कर ,बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज के पीठन का मामला

➡आगरा – शोहदों ने स्कूटी सवार युवती से की छेड़छाड़, 2 बाइकों पर सवार 5 युवकों ने किया युवती का पीछा,ताजगंज से बेलनगंज तक युवती का किया पीछा ,मौके पर पहुंचे सिपाही ने युवती को बचाया ,दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,3 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश , छत्ता पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

➡बुलंदशहर – ऑटो चालक ने अपने ही ऑटो में लगाई आग,ऑटो का चालान होने से नाराज़ था ऑटो मालिक ,करौरा चौकी इंचार्ज ने किया था ऑटो का चालान ,रॉन्ग साइड ऑटो खड़ा होने से लग रहा था जाम ,पहासू थाना की करौरा चौकी के पहासू रोड का मामला

➡गोंडा – आत्महत्या करने नदी में कूदी 2 किशोरियां , जीजा पर आरोप लगाकर नदी में कूदी किशोरियां ,दोनों किशोरियों का जीजा पर गंभीर आरोप ,गोताखोर और एनडीआरएफ कर रही तलाश ,पंचपुती जगतापुर का रहने वाला आरोपी जीजा , मनकापुर पुलिस कर रही मामले की जांच

➡आगरा- एफएसडीए टीम की मावा मंडी में छापेमारी ,टीम को देख मावा से भरी डलियां छोड़कर भागे लोग ,800 किलो फफूंद लगा मावा नष्ट कराया गया ,मिलावटखोर कर रहे लोगों की जान से खिलवाड़ , बालूगंज स्थित मावा मंडी में हुई छापेमारी

➡बागपत- कोलकाता में दुष्कर्म के बाद चिकित्सक की हत्या का मामला, चिकित्सक की हत्या के विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च , कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की , खेकड़ा क्षेत्र के रटौल कस्बे में निकाला लोगों ने कैंडल मार्च

➡संभल – तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर, मासूम सहित तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल ,सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,रोडवेज बस चालक, परिचालक बस छोड़कर फरार , जुनावई थाना क्षेत्र के गुन्नौर बदायूं मार्ग पर हादसा

➡फिरोजाबाद- करंट लगने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने हाथवंत विद्युत उपकेंद्र पर किया हंगामा,अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग ,विद्युत उपकेंद्र हाथवंत पर शव रखकर किया हंगामा ,फरिहा थाना के अकबरपुर गीतम सिंह का मामला

➡मैनपुरी – रक्षाबंधन पर्व पर ज़िला अस्पताल के डॉक्टर गायब, इमर्जेंसी में आने वाले मरीजों को हो रही है दिक्कतें , जिला अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं है मौजूद, मरीज़ बिना डॉक्टर के दिखाए वापस जा रहे हैं

➡बलिया- मंत्री दानिश अंसारी सुखपुरा PHC पहुंचे,ग्रामीणों ने मंत्री को घेरकर स्वास्थ्य व्यवस्था की खोली पोल ,मंत्री, CMO को घेरकर स्वास्थ्य व्यवस्था की खोली पोल , अस्पताल में दवा व सुई की नहीं है कोई व्यवस्था-ग्रामीण

➡मुजफ्फरनगर – मीरापुर उपचुनाव में ASP पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा की,आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे जाहिद हुसैन ,सिक्योरिटी सर्विस कारोबारी है प्रत्याशी जाहिद हुसैन

➡मैनपुरी – जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें, धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा , भाइयों की कलाइयों में राखी बांधने के लिए पहुंची बहनें

➡देहरादून- मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया ,आज और कल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी ,मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया ,देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना कल पांच जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं-विक्रम, लोगों से सावधानी एंव सतर्कता बरतने की अपील की

➡दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक,शाम 6.30 बजे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी ,झारखंड, जम्मू कश्मीर, हरियाणा चुनाव को लेकर मीटिंग ,महाराष्ट्र चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक , मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी बैठक

➡दिल्ली- शाम 4 बजे स्वास्थ्य सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर इलाज कर रहे डॉक्टर , डॉक्टरों ने सड़क पर

Related Articles

Back to top button