सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें………. 29.12.2024
➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आज 117वां एपिसोड, ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को करेंगे संबोधित, आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी
➡मेलबर्न-भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज बुमराह के 200 विकेट पूरे, जसप्रीत बुमराह ने विकेटों का दोहरा शतक किया पूरा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट में 200 विकेट हो गए , बुमराह सबसे कम गेंद पर 200 विकेट लेने वाले भारतीय
➡लखनऊ-लखनऊ में 5 दिन बंद रहेगा दवा होलसेल बाजार, अमीनाबाद थोक दवा बाजार 5 दिन रहेगा बंद, 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक बाजार रहेगा बंद, शीतकालीन अवकाश के चलते बाजार रहेगा बंद, लखनऊ में फुटकर सभी मेडिकल स्टोर रहेंगे खुले
➡लखनऊ -राजधानी लखनऊ में जारी है भीषण ठंड का कहर, बड़ी संख्या में लोग फुटपाथ पर सोने को मजबूर, रैन बसेरों में नगर निगम नहीं करा पाई गरीबों को शिफ्ट , नगर निगम द्वारा नहीं हुई अलाव की पर्याप्त व्यवस्था, भीषण ठंड के बीच कूड़ा जलाकर गुजारते हैं समय
➡लखनऊ-महिला डॉक्टर से पर्स छीनकर लुटेरे हुए फरार, दो बाइक सवार पर्स छीनकर हुए फरार, पुलिस ने आरोपी लुटेरों की शुरू की तलाश, घटनास्थल के आसपास CCTV कैमरे किये चेक, सरोजिनी नगर सीएचसी में तैनात है महिला डॉक्टर, लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र का मामला
➡द. कोरिया -मुआन एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के बाद विमान में आग लगी, हादसे में 28 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, विमान में 175 यात्री, 6 क्रू मेम्बर सवार थे , लैंडिंग के समय विमान रनवे से फिसला
➡कानपुर-शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक से मांगी गई रंगदारी , तीन अलग-अलग नंबरों से फोन कर मांगी गई रंगदारी , पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल , रुपये देने से इनकार करने पर धमकी दी गई , दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक हैं, उद्योगपति ने कोहना थाने में एफआईआर दर्ज कराई
➡आगरा-आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर फिर से हो गया जलभराव, खंदौली कस्बे में बारिश के बाद जलभराव हो गया , जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी, नाले बनाने के बाद भी हाईवे के हालात सुधरे नहीं , नाले के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है
➡संभल -जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा का मामला, हिंसा के तार पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े होने के शक, ISI से जुड़े होने का शक,खुफिया एजेंसी खंगालने में जुटी, हिंदुस्तान का सबसे बड़े वाहन चोर शारिक पर भी शक, शारिक फर्जी पासपोर्ट पर दुबई में बैठा, पुलिस को शक, बताया जा रहा शारिक साठा D गैंग के लिए करता है काम, साजिश रचने वालों से शारिक साठा का कनेक्शन होने का शक, हिंसा वाले दिन विदेशी कारतूस मिलने के चलते पुलिस को शक, एसआईटी की टीम मामले में जांच कर कनेक्शन खंगालने में जुटी, शारिक पर दिल्ली, हरियाणा, NCR में 50 से ज्यादा वाहन चोरी के केस , 2 दिन पूर्व दिल्ली के बाटला हाउस से अदनान की गिरफ़्तारी से बढ़ा शक
➡देवरिया-मुस्लिम युवक जोगी के वेश में हिंदू परिवार में पहुंचा, परिजनों से अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया, 12 वर्ष से लापता सुभाष गौड़ को परिवार ढूंढ रहा है, बीते 10 दिनों से परिवार में सदस्य के रूप में रह रहा था, सोशल मीडिया पर वायरल के बाद युवक की खुली पोल, मऊ जनपद का रहने वाला बीलाई अंसारी निकला युवक, बहरूपिया का मकसद जानने में जुटी देवरिया पुलिस, बनकटा पुलिस ने घर वालों की सूचना पर किया अरेस्ट, बनकटा थाना क्षेत्र के अघाव गांव का मामला
➡आगरा-आगरा दीवानी के बाहर हत्या की साजिश नाकाम, नीरज बवाना गिरोह के दो शूटरों को पुलिस ने पकड़ा, दोनों शूटरों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार , पुलिस की वर्दी में वारदात करने आए थे दोनों , राहुल लांबा की हत्या करने आए थे दोनों शूटर, जनवरी में राहुल लांबा की आगरा में तारीख है
➡हापुड़ -हापुड़ डीएम के पूर्व पेशकार का बड़ा कारनामा, पूर्व पेशकार ने डीएम कार्यालय से गायब की 18 फ़ाइलें , DM कार्यालय से गुंडा एक्ट सहित 18 महत्वपूर्ण फाइलें गायब, ऋण संबंधी एक वाद में पत्रावली पर डीएम के फर्जी हस्ताक्षर किए, बृजभूषण सिंह ने DM के फर्जी हस्ताक्षर सहित 18 फाइलों को गायब किया , डीएम के आदेश पर एडीएम ने अलग-अलग दो मामले दर्ज कराए, गढ़ तहसील में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है बृजभूषण सिंह
➡बुलंदशहर -सट्टा माफिया त्रिलोकचंद उर्फ त्रिलोकी के मकान कुर्क, त्रिलोकचंद उर्फ त्रिलोकी के 3 मकानों को पुलिस ने किया कुर्क, कुर्क तीनों मकानों की कीमत बताई जा रही है ढाई करोड़ रुपए, माफिया त्रिलोकी पर शहर में सामूहिक सट्टा खिलाने का आरोप, त्रिलोकी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्की की कार्रवाई, त्रिलोकचंद उर्फ त्रिलोकी पर दर्ज है संगीन धाराओं में मुकदमे, सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा में पुलिस ने की कार्रवाई