
हाई कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए विजली विभाग की हड़ताल पर सरकार से मांगा जवाब,
*हाई कोर्ट ने विजली कर्मचारियो के पदाधिकारियो पर किया वारंट जारी, नोटिस हुआ जारी
हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया और कहा इन संघ के पदाधिकारियों पर करें कार्यवाही,
कोर्ट ने कहा कि विजली कर्मचारियों को नही करना चाहिए हड़ताल, जिससे जनता हो परेशान,
हाई कोर्ट ने कहा कि कोर्ट में चल रहा है मुकदमा, नही करनी चाहिए थी हड़ताल, कोर्ट ने किया कण्टेम्ट,
अगली सुनवाई 20 तारीख को होगी सुनवाई
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर