अयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडालखनऊसंभलसुल्तानपुर
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें…

 *25- जनवरी-2025 - शनिवार*

                  👇🏻 https://www.shekharnews.com 

==============================

1)JPC से निलंबित विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जगदंबिका पाल पर लगाए कई आरोप

2 )आज चीन जाएंगे विदेश सचिव; कैलाश मानसरोवर समेत द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर होगी बात

3 )दिल्ली चुनाव- अमित शाह संकल्प पत्र का पार्ट-3 लॉन्च करेंगे, केजरीवाल का तंज- हमारा विजन कॉपी न करना; गृह मंत्री 2 रैलियां और रोड शो भी करेंगे

4 )बजट 2025: बजट को अंतिम रूप देने का काम शुरू, हलवा सेरेमनी में शामिल हुईं वित्त मंत्री सीतारमण

5 )जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतों की वजह ‘जहर’, केंद्रीय मंत्री बोले- इंफेक्शन, वायरस या बैक्टीरिया के सबूत नहीं मिले; अबतक 17 की मौत

6 )इनकम टैक्स की TDS व्यवस्था को खत्म करने पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, नियोक्ता कंपनी पर गैरजरूरी बोझ पड़ने की दी गई थी दलील

7 )मुख्यमंत्री आज फिर तीर्थनगरी आएंगे और महाकुंभ नगर में करीब पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वह योगी महासभा के शिविर में जाने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या स्नान तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे

8 )एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनीं, संगम तट पर पिंडदान किया, अब ममता नंद गिरि कहलाएंगी; किन्नर अखाड़े ने पदवी दी

9 )खेती करने के लिए देंगे राज्यसभा से इस्तीफा! जगन मोहन रेड्डी के करीबी विजयसाई रेड्डी ने लिया राजनीति से संन्यास

10 )’मुझे नहीं लगता कि उद्धव कोई कड़ा रुख अपनाएंगे’, शिवसेना UBT के अकेले स्थानीय चुनाव लड़ने पर बोले पवार

11 )दैनिक भास्कर के छत्तीसगढ़ में 36 वर्ष, धीरेंद्र शास्त्री बोले- बच्चों का स्क्रीन टाइम बढ़ रहा, माताएं डिजिटल फास्ट करें; रामदेव बोले- देश AI नहीं, HI से चलेगा

12 )मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी, एक अप्रैल से उज्जैन-अमरकंटक-दतिया में नहीं बिकेगी मदिरा

13) डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ-केयर का IPO 29 जनवरी को ओपन होगा, 31 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,070

14) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा। 
==============================

Related Articles

Back to top button