अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें…. 07.04.2024

Https://www.shekharnews.com 

=============================

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:

मोदी बोले- कांग्रेस मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप,

कांग्रेस बोली- मुखर्जी मुस्लिम लीग सरकार का हिस्सा थे;

12 राज्यों में लू का प्रभाव

1 )राजस्थान तिर्थराज पुष्कर की रैली में पीएम मोदी बोले-तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में बड़े फैसले लूंगा, तैयारी करके बैठा हूं; दस साल में भ्रष्टाचारियों पर जो कार्रवाई हुई, वह ट्रेलर है

2) अभी तो सिर्फ ट्रेलर देखा: प्रधानमंत्री बोले- मोदी मतलब 2047 तक 24×7 सिर्फ काम, मेरा हर पल देश के नाम

3) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप, तीन तलाक की कुप्रथा का किया अंत,पीएम बोले- 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं ,मैं गरीब मां का बेटा हूं

4 )शाह बोले- कांग्रेस पूछ रही है, कश्मीर से क्या वास्ता, यह सुनना बेहद शर्मनाक, इसके लिए उनका इटैलियन कल्चर जिम्मेदार

5 )राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का फिनिशर, बोले- देश से कांग्रेस को खत्म कर रहे

6 )रक्षा मंत्री ने कहा, मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान किसी न किसी राज्य में आतंकवादी घटनाएं होती रहती थीं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों दलों के नेता लोगों को डराकर उनके बीच नफरत पैदा करते हैं। भाजपा कभी भी जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती

7) इतिहास नहीं जानते मोदी,श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग संग किया गठबंधन, PAK जाकर जिन्ना की आडवाणी ने की थी तारीफ; कांग्रेस का मोदी पर पलटवार

8 )राहुल बोले- हर गरीब महिला को सालाना 1 लाख देंगे, सरकार ने 16 लाख करोड़ का लोन अमीरों को दिया, किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं

9 )’राहुल गांधी जैसे कई आए और चले गए, हिंदुस्तान है, था और रहेगा’, स्‍मृत‍ि ईरानी ने साधा निशाना

10 )’प‍िता के राजनीत‍िक कर‍ियर को बर्बाद करने की रची जा रही साज‍िश’, चुनावी कैंपेन में बीजेपी पर बरसीं सुप्र‍िया सुले 

11 )अपने लोग ही मेरे मुंह पर कालिख पोतने में लगे हैं, बोले- मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

12 )भारत में 2024 में 66 प्रतिशत बढ़ सकती है इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री, 2023 में हुई थी दोगुनी, रिपोर्ट में खुलासा

13) IPL में राजस्थान की लगातार चौथी जीत, लगातार तीसरा मैच हारी बेंगलुरु, बटलर की सेंचुरी कोहली के शतक पर भारी
==============================

Related Articles

Back to top button