शेखर न्यूज़ पर सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें……05.09.22
➡लखनऊ- हजरतगंज चौराहे पर कार सवार रईसजादों ने बुजुर्ग को रौंदा,चौराहे से रांग साइड राजभवन की ओर जा रहे थे कार सवार,नशे में धुत रईसजादों ने सामने से आ रहे बुजुर्ग को रौंदा,हादसे में बुजुर्ग गंभीर घायल, सिविल हॉस्पिटल में भर्ती,डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर किया रेफर,भाग रहे 4 रईसजादों को भीड़ ने दबोचकर पुलिस को सौंपा,हजरतगंज थाना क्षेत्र के चौराहे का मामला।
➡लखनऊ- बाराबिरवा चौराहे के पास मिली संदिग्ध वस्तु,मौके पर बम स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया,पुलिस के मुताबिक जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला,मानक नगर के बाराबिरवा चौराहे के पास का मामला।
➡लखनऊ- सड़क पर शराब पीने को लेकर दो सिपाहियों से विवाद,नाराज वकीलों ने अलीगंज थाने पर हंगामा किया,मामले में दोनों सिपाहियों को किया गया लाइन हाजिर,अलीगंज के पुरनिया चौराहे के पास का मामला।
➡लखनऊ- सीएम योगी आज शिक्षकों को करेंगे सम्मानित,लोकभवन में सुबह 11 बजे से होगा कार्यक्रम,उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित।
➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मारपीट और पथराव,मारपीट पथराव में करीब आधा दर्जन छात्र घायल,घायल छात्रों को ट्रामा सेंटर में करवाया गया भर्ती,एलबीएस और फिजिकल एजुकेशन के छात्रों में विवाद,विवाद के बाद दो हॉस्टल के बीच जमकर हुआ पथराव,मौके पर भारी पुलिस फोर्स की गई तैनात,एक दूसरे पर आरोप लगा कर धरने पर बैठे छात्र,छात्रों को मनाने में जुटे विवि और पुलिस के आलाधिकारी।
➡मेरठ- 3 थानेदारों ने की कानून व्यवस्था में लापरवाही,प्रभारी मंत्री ने 3 थानेदारों को हटाने के आदेश दिए,खरखोदा, जानी, सिविल लाइन थानेदार हटाए जाए,मंत्री नंदगोपाल नंदी ने की है समीक्षा बैठक,सिविल लाइन में 11 दिन से अवैध धरना जारी,थाना इलाके में चल रहा है त्यागियों का धरना,बिना अनुमति के थाना पुलिस की मौजूदगी में धरना,कमिश्नर ऑफिस के सामने जारी है धरना प्रदर्शन।
➡आगरा- युवक के घर में घुसने पर हुआ हंगामा,ग्रामीणों ने युवक को मौके पर दबोचा,अपने को घिरता देख युवक फायरिंग करते फरार,तमंचे से युवक ने कई राउंड की फायरिंग,फायरिंग में 5 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल में कराया भर्ती,गांव में तनाव देखते हुए पुलिसबल तैनात,फतेहाबाद थाना क्षेत्र का मामला।
➡बरेली- ठेले पर शराब पीने के दौरान भिड़े दो पक्ष,दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने फटकारी लाठी,मारपीट में एक शराबी घायल,अस्पताल में भर्ती,सीबीगंज थाना इलाके के शराब भट्टी की घटना।
➡मेरठ- पीवीवीएनएल जूनियर इंजीनियर का बड़ा कारनामा,437 रुपए के बकाए पर काटा बिजली कनेक्शन,बिजली विभाग के जेई संदीप की हुई शिकायत,जिला प्रभारी मंत्री ने JE के सस्पेंशन का आदेश दिया।
➡मुजफ्फरनगर- बेरहम भीड़ का व्यक्ति पर अत्याचार,भीड़ ने 1 व्यक्ति की जमकर की पिटाई,व्यक्ति की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,बच्चा चोर के शक में व्यक्ति की हुई पिटाई,वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस,बुढ़ाना थाने के जौला गांव का मामला।
➡कन्नौज- कार की टक्कर से मेडिकल के डॉक्टर चोटिल,एमबीबीएस छात्रों ने जमकर किया हंगामा,मेडिकल कॉलेज छात्रों ने कार में की तोड़फोड़,मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास का मामला।
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का दौरा,11 बजे शहीद स्थल खुमाड़ में शहीदों को पुष्पांजलि देंगे,अल्मोड़ा के शहीद स्मारक स्थल खुमाड़ जाएंगे सीएम,शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग,14.10 बजे अल्मोड़ा से देहरादून लौटेंगे सीएम धामी।
➡देहरादून- भारी बारिश के अलर्ट को लेकर सभी स्कूल बंद,5 सितंबर को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश,देहरादून के सभी सरकारी, निजी स्कूल रहेंगे बंद,मसूरी,देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र के स्कूल बंद रहेंगे,मालदेवता क्षेत्र के भी शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद।
➡पंजाब- मोहाली में झूला टूटने से बड़ा हादसा हुआ,दशहरा मैदान में झूला टूटने से 10 लोग घायल,एक की हालत गंभीर,फोर्टिस अस्पताल में भर्ती,अन्य घायलों को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती,मोहाली के फेज 8 के दशहरा मैदान में हादसा।
https://www.shekharnews.com://
*बने रहिये दिन शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट